सार

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल नतीजे सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल को अगर आधार माना जाए तो राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। लास्ट वाला रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा।

 

Rajasthan Exit Poll Results 2023. राजस्थान विधानसभा के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल ने राजस्थान की तस्वीर साफ करने की कोशिश की है। एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आ रहे हैं, इससे साफ है कि बीजेपी की वापसी हो सकती है। ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की बढ़त दिखाई गई है। दावा है कि राजस्थान में बीजेपी 100 या इससे ज्यादा सीटें जीतेगी। वहीं, कांग्रेस 100 के भीतर सिमटती दिख रही है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल 2023

 

किसने किया एग्जिट पोलबीजेपी को कितनी सीटें कांग्रेस को कितनी सीटेंअन्य को कितनी सीटें
पोलस्ट्रेट100-11090-10005-15
इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया86-10680-10005-15
मैट्रिज115-13065-7512-19
जन की बात100-12262-8514-15

राजस्थान चुनाव एग्जिट पोल 2018

राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके बाद 03 दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं। जिसमें राजस्थान की भावी सरकार की तस्वीर उभरकर सामने आ रही है। जहां तक 2018 के विधानसभा चुनावों की बात है तो कांग्रेस पार्टी की जीत हुई थी और अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। वहीं, 2023 में भी राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है।

राजस्थान में 2018 में कितना सटीक रहा एग्जिट पोल

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में 2018 विधानसभा चुनाव के बाद का एग्जिट पोल सटीक नहीं था। ज्यादातर एग्जिट पोल ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया था लेकिन कांग्रेस ने 100 सीटें जीतकर सरकार बना ली। वहीं, भारतीय जनता पार्टी को मात्र 73 सीटें ही मिल सकीं। जबकि आज तक-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट ने बीजेपी को 102 से 120 सीटें दी थीं, जबकि कांग्रेस को 104 से 122 सीटों का अनुमान लगा था। एबीपी सीएसडीएस ने भी बीजेपी को 94 सीटें दी थीं और कांग्रेस की 126 सीटें बताई गईं। जबकि फाइनल रिजल्ट कांग्रेस 100 सीट और भाजपा 73 सीटों का रहा। इसके बाcद सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर कांग्रेस ने अशोक गहलोत की लीडरशिप में सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Exit Poll 2023: बीजेपी ने लगाई सेंध, रूझानों में दिख रही कड़ी टक्कर