केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) पर करारा हमला किया है। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के चुनावी वादों का हवाला देकर प्वाइंट टू प्वाइंट घेरा है। 

Rajeev Chandrasekhar Post. केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक कांग्रेस पर ताजा हमला किया है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी वादे अब डस्टबिन की शोभा बन रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो कांग्रेस पार्टी अपने झूठे वादों के साथ मैदान में उतर जाती है और फिर चुनाव के बाद सारे वादे डस्टबिन में डाल दिए हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह हमला इसलिए किया है क्योंकि कांग्रेस पार्टी मौजूदा चुनावी राज्यों में फिर से कांग्रेस की झूठी गारंटी का वादा कर रही है।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का पोस्ट

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और हेडिंग दी- कर्नाटक कांग्रेस के झूठ का डस्टबिन। आगे लिखा कि कांग्रेस का पहला स्टेप झूठे वादे करने का होता है। दूसरे स्टेप में सरकार बना लेते हैं। तीसरे स्टेप में वादे पूरा न होने पर मोदी जी को दोष देना शुरू कर देते हैं और चौथे स्टेप में सभी वायदों को रिसायकलबिन में डालकर फिर से अगले चुनाव में यूज करने की कोशिश करते हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Scroll to load tweet…

राहुल गांधी पर भी बरसे थे राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती कहा है। यह एक पाखंड से कहीं अधिक है। एक 55 वर्षीय व्यक्ति जिसने अपने जीवन में एक दिन भी काम नहीं किया है, जिसके परिवार ने अपने भ्रष्टाचार से दशकों तक परजीवियों की तरह देश का शोषण किया है और जिसकी सरकार ने पिछले दशक में देश को आर्थिक रूप से नष्ट कर दिया है, वह देश को तरक्की की राह पर ले जा रहे पीएम को लेकर अपशब्द कह रहा है। यह हमारे प्रधानमंत्री के लिए यह हताशा और मानसिक अस्थिरता का संकेत है।

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी के पीएम मोदी को पनौती कहने पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का पलटवार-55 साल के राहुल ने जीवन में एक भी काम नहीं किया और...