सार

राजीव चंद्रशेखर इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन की ओर से आयोजित सदभावना सम्मेलन में बोल रहे थे।

Rajeev Chandrsekhar slams Kerala CM: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें सांप्रदायिक बताने वाले के लिए अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन मानवतावादी था। राजीव चंद्रशेखर यहां इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन की ओर से आयोजित सदभावना सम्मेलन में बोल रहे थे।

ओसामा को मानवतावादी बताने वाले खुद सांप्रदायिक

मुख्यमंत्री विजयन द्वारा सांप्रदायिक करार दिये जाने पर भड़के केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि केरल का एक प्रमुख राजनेता उन्हें सांप्रदायिक करार दे रहा है। उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक होने का यह लेबल उनपर इसलिए चिपकाया गया है क्योंकि उन्होंने हमास के एक नेता के भाषण की निंदा की थी। उन्होंने वामदल नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि इस राजनेता के लिए ओसामा बिन लादेन मानतावादी था।

धमाके की निंदा

पिछले महीने केरल के कलमशेरि में एक अल्पसंख्यक समुदाय के ही धार्मिक सम्मेलन के दौरान हुए धमाके को लेकर केंद्रीय मंत्री ने घटना की निंदा करते हुए हमास के नेता के भाषण का जिक्र किया था। इसपर मुख्यमंत्री विजयन ने राजीव चन्द्रशेखर को घोर सांप्रदायिक बताया था। साथ ही, केरल पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले भी दर्ज किए थे।

राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि वह भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के बेटे हैं और उन्हें कोई सांप्रदायिक कहे यह भला कैसे बर्दाश्त हो सकता है। उन्होंने देश के युवाओं से कट्टरपंथ और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर अपने कौशल का विकास करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।

यह भी पढ़ें:

Big News: पीएम मोदी ने भारत में 2028 में COP33 की मेजबानी का रखा प्रस्ताव