केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने DBT मॉडल पर कार्टून शेयर कर लोगों से कैप्शन देने का आह्वान किया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने DBT मॉडल पर बनाए गए एक कार्टून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है। उन्होंने वंशवाद पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा है कि इस कार्टून को कैप्शन दीजिए।

राजीव चन्द्रशेखर ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DBT मॉडल बदल दिया है। इससे वंशवादियों में बेरोजगारी बढ़ गई है। 2014 से पहले के DBT को केंद्रीय मंत्री ने ‘D’ynasts thriving on ‘B’echoliya ‘T’ransfers बताया है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से यह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर बना है। बता दें कि DBT द्वारा सरकारी योजना के पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में दिए जाते हैं। इससे बिचौलियों द्वारा की जा रही लूट को रोकने में कामयाबी मिली है।

Scroll to load tweet…

राजीव चन्द्रशेखर ने जो कार्टून शेयर किया है उसके दो हिस्से हैं। पहला हिस्सा 2014 के पहले के सिस्टम को दिखाता है। इसमें दिखाया गया है कि संसद से 100 रुपए निकलता है तो किसान तक सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है। 85 फैसा रास्ते में लीक हो जाता है। यह नेताओं के पास जाता है। वे फलते-फूलते हैं। दूसरा हिस्सा 2014 के बाद का है। इसमें मोदी सरकार द्वारा 100 रुपए ट्रांसफर किए जाने पर किसान को पूरे 100 रुपए मिलते हैं। इससे वंशवादी नेता मुरझाए हुए हैं। वे बेरोजगार हो गए हैं।