सार

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सिर्फ नाम भर बदल लेने से प्रोडक्ट नहीं बदल जाता।

 

Rajeev Chandrasekhar On I.N.D.I.A. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से प्रोडक्ट नहीं बदल जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि I.N.D.I.A के रूप में यूपीए की रीब्रांडिंग करने की कोशिश की गई है लेकिन यह प्रोडक्ट चलने वाला नहीं है। क्योंकि यूपीए की खामियों और उनके घोटोलों से भारत के लोग भलीभांति परिचित हैं।

इंडिया नहीं सही नाम घमंडिया होना चाहिए

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों का जमावड़ा है। यहां सिर्फ परिवारवाद को पोषित करने वाले और जनता के दुख दर्द से दूर रहने वालों की ही पूछ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों के स्वार्थ को लेकर यह गठबंधन हुआ है। यह यूपीए का ही नया रूप है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसका सही नाम घमंडिया बताया है, जो बिल्कुल सटीक है।

देश को है पीएम मोदी पर पूरा भरोसा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 में लोग इन पर भरोसा नहीं करेंगे क्योंकि यूपीए ने देश का क्या हाल किया था, उसे लोग अभी तक नहीं भूले हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से कहा कि नया गठबंधन भारत की आंखों में धूल नहीं झोंक सकता। उन्होंने कहा कि नेशनल अप्रेंटिसिप प्रमोशन स्कीम का विस्तार करने को लेकर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तहत कॉमन सर्विस सेंटर ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत देश के ग्रामीण इलाकों में 47 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। अप्रेंटिशिप के इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को मानदेय भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

PEW Research Survey: PM मोदी के पक्ष में 80% भारतीय, 10 में से 7 युवा ने माना- अब देश बन रहा प्रभावशाली