सार
अभिनेता रजनीकांत ने एक बार फिर मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर कहा, इससे किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, अगर CAA से किसी मुस्लिम को नुकसान पहुंचता तो सबसे पहले मैं ही इसके विरोध में खड़ा होता।
चेन्नई. अभिनेता रजनीकांत ने एक बार फिर मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर कहा, इससे किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, अगर CAA से किसी मुस्लिम को नुकसान पहुंचता तो सबसे पहले मैं ही इसके विरोध में खड़ा होता।
उन्होंने कहा, एनपीआर बाहरियों की जानकारी लेने के लिए जरूरी है। रजनीकांत ने कहा, यह भी साफ हो चुका है कि एनआरसी अभी तैयार नहीं है।
CAA को लेकर हुए विरोध पर जताया था दुख
CAA के खिलाफ देशभर में हुए विरोध के बीच रजनीकांत ने ट्वीट किया था, 'देश की हालत को देखकर मैं बहुत दुखी हूं। हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है। मैं भारत के लोगों से यही कहूंगा कि वह एकजुट रहें और भारत की सुरक्षा और हित का पूरा ध्यान रखें।' उन्होंने ट्वीट में जनता से हिंसा से दूर रहने की अपील भी की थी।
आर्टिकल 370 पर भी किया था समर्थन
इससे पहले रजनीकांत ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 वापस लेने के भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया था। उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को रविवार को बधाई भी दी थी। उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में यह सब हुआ, खासकर आपने (अमित शाह) ने संसद में जो स्पीच दी, वह शानदार थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी कृष्ण-अर्जुन की तरह है। उन्होंने कहा कि अब लोग जानेंगे कि शाह कौन हैं।