सार

राजकोट में गेमिंग जोन में आग हादसे ने पूरे गुजरात के साथ देश को भी हिलाकर रख दिया है। इस हादसे ने कई घरों को तबाह कर दिया। हादसे का एक वीडियो फुटेज सामने आया है जिसमें कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

नेशनल डेस्क। गुजरात के राजकोट में हुआ दर्दनाक हादसा शायद कभी कोई भूल नहीं पाएगा। राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी इस विनाशकारी आग ने 35 लोगों को मौत की नींद सुला दी जिसमें 12 बच्चे भी शामिल थे। राजकोट के गेमिंग जोन से जुड़ा वीडियो भी सामने आ चुका है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि बिल्डिंग के एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग का काम चल रहा था जिस कारण आग भड़क गई। फुटेज में कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए फायर उपकरण भी यूज करते दिखाया गया है, लेकिन इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा पा रहा था। काफी प्रयास के बाद भी आग की लपटें तेज होती जा रहीं थीं। 

वीडियो में नजर आया आग का सच
राजकोट गेमिंग जोन हादसे के कुछ वीडियो प्रकाश में आए हैं। इसमें वीडियो में दिख रहा है कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग के उपकरण आदि फैले हुए हैं। यहां वेल्डिंग का ही काम चल रहा था। सभा पहले एक तरफ धुंआ उठता नजर आया तो शोर मच गया। कर्मचारी दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा आग भड़क उठी है। वे छोटे उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन वह विकराल रूप लेती जा रही थी। 

देखें वीडियो

संचालक सहित तीन गिरफ्तार
गुजरात गेमिंग जोन हादसे में पुलिस ने गेमिंग जोन संचालक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने इस हादसा पर शोक संवेदना प्रकट की थी। उधर, राज्य सरकार ने इस हादसा के मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा का ऐलान भी किया है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पीड़ित परिजनों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सजा दी जाए। 

देखें वीडियो