सार
राजकुमार आनंद को मंत्री बनाए जाने पर उनके समर्थकों ने पटाखे चलाए। इसको लेकर भाजपा आप पर हमलावर है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप का हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है।
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई दिवाली पर पटाखे जलाता पकड़ा गया तो उसे 200 रुपए के जुर्माना से लेकर 6 माह जेल तक की सजा हो सकती है। दूसरी ओर बुधवार को आप के विधायक राजकुमार आनंद मंत्री बनाए गए तो उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की।
इस मुद्दे को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र और हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है। दिल्ली की हवा की क्वालिटी बिगड़ रही है। दिल्ली सरकार ने पिछले आठ साल में प्रदूषण के श्रोतों पर कोई काम नहीं किया। अब उन्होंने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पंजाब में बढ़ी पराली जलाने की घटना
शहजाद ने कहा कि हिंदुओं के लिए तो मना है कि वे दिवाली में पटाखे नहीं जलाएं, लेकिन जब उनके एमएलए राजकुमार आनंद मंत्री बनाए जाते हैं तो उनके समर्थक सड़कों पर पटाखे चलाते हैं तो उसपर कोई कार्रवाई नहीं होती है। पिछले 9 दिनों में पंजाब में पराली जलाने की घटना तीन गुना बढ़ी है। पंजाब में आदमी पार्टी की सरकार है। पहले आम आदमी पार्टी कहती थी कि पंजाब में पराली जलाया जाना दिल्ली के प्रदूषण के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है तो आज इसपर क्या कार्रवाई की गई है वह आम आदमी पार्टी क्यों नहीं बता रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की दिवाली तो हो ली...: सुतली बम हो या रॉकेट, पटाखों की पूंछ में आग लगाई तो जाना होगा जेल
पटाखे जलाने पर जाना होगा जेल
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में पटाखे चलाने पर 200 रुपए जुर्माना से लेकर 6 माह जेल तक की सजा हो सकती है। पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपए तक का जुर्माना और तीन साल की जेल की सजा हो सकती है।
यह भी पढ़ें- राजकोट: नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को बेताब हुए लोग, स्वागत में बरसाए फूल, देखें 10 खास तस्वीरें