सार
लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी भी रोजाना रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान वह भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे राजपूत समाज नाराज हो गया है।
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। तमाम दलों के राजनेता एक-दूसरे लगातार हमला बोल रहे हैं और लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी भी अपने चुनावी भाषण में भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं लेकिन फिलहाल उनसे राजपूत समाज नाराज हो गया है। आखिर चुनावी भाषण में वे ऐसा क्या बोल गए कि समाज में उनके प्रति नाराजगी फैल गई।
'राजा-महाराजा पहले जबरन ले लेते थे जमीन'
राहुल गांधी ने अपने एक चुनावी भाषण में कहा है कि ‘पहले देश में राजा-महाराजाओं को राज था। वे जो मन में आता था करते थे। किसी की जमीन चाहिए रहती थी तो जबरन ले लिया करते थे।’ राहुल गांधी के इस बयान से राजपूत समाज में आक्रोश फैल गया है। राजपूत समाज का कहना है कि राहुल गांधी पहले के राजाओं को तानाशाह मानते हैं क्या। राजपूत समाज के राजाओं ने हमेशा अपनी प्रजा के हित में कार्य किया। उनकी रक्षा के लिए अपने प्राण तक दे दिए हैं। ऐसे में राहुल गांधी का ये बयान निंदनीय है।
राहुल ने कहा- कांग्रेस ने जनता के साथ मिलकर देश का आजादी दिलाई
राहुल गांधी ने ये भी कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता के साथ मिलकर भारत को आजादी दिलाई। देश का संविधाना स्थापित कराया। राहुल गांधी के बयानों को लेकर कई बार विवाद छिड़ चुका है जिसमें वे देश को आजादी दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी का जिक्र करते हैं। राजपूत समाज ने राहुल गांधी के बयानों की घोर निंदा की है।
वीडियो