सार

कांग्रेस ने कर्नाटक में तीनों राज्यसभा की सीटें जीत ली है। मंगलवार की शाम को काउंटिंग के बाद रिजल्ट घोषित किया गया।

बेंगलुरू। कांग्रेस ने कर्नाटक में तीनों राज्यसभा की सीटें जीत ली है। मंगलवार की शाम को काउंटिंग के बाद रिजल्ट घोषित किया गया। राज्यसभा चुनाव में हुई मतों की गिनती में कर्नाटक की तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। राज्य में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर चुनाव जीत गए हैं। अजय माकन को 47, डॉ.सैयद नसीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर को 46-46 वोट मिले हैं।

बीजेपी एक सीट जीती, सहयोगी जेडीएस की हार

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी नारायण भांगड़े भी चुनाव जीत गए हैं। हालांकि, बीजेपी की सहयोगी जेडीएस के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में चार सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे। आशंका जताई जा ही थी कि क्रास वोटिंग के सहारे जेडीएस का उम्मीदवार एनडीए गठबंधन जीतवाने में सफिल होगा। लेकिन चुनाव परिणाम सामने आए तो कांग्रेस के तीनों कैंडिडेट जीत गए और बीजेपी का एक कैंडिडेट विजयश्री हासिल किया। जबकि जेडीएस के कैंडिडेट डी कुपेंद्र रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा।

बीजेपी विधायक ने किया क्रास वोटिंग

चुनाव में बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर ने क्रास वोटिंग की है। सोमशेखर ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को वोट किया। जबकि बीजेपी के एक विधायक ए शिवराम हेब्बार ने मतदान में भाग नहीं लिया।

यूपी में बीजेपी ने जीते 8 सीट, सपा को एक सीट पर हार

उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी को क्रास वोटिंग का सामना करना पड़ा। प्रदेश में बीजेपी अपने सभी 8 प्रत्याशियों को जीताने में सफल रही है। बीजेपी के आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, चौधरी तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, साधना सिंह, नवीन जैन और आठवें प्रत्याशी संजय सेठ चुनाव जीत गए हैं। सपा की जया बच्चन और लालजी सुमन की जीत हो गई है। हालांकि, पूर्व आईएएस आलोक रंजन हार गए। सपा के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। जबकि यूपी विधानसभा के 8 विधायक वोट ही नहीं डाल सके। समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट आलोक रंजन बुरी तरह चुनाव हारे हैं। आलोक रंजन को महज 19 वोट ही मिले। सपा प्रत्याशी जय बच्चन को सबसे अधिक 41 वोट मिले हैं तो सपा प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को 40 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी अमरपाल मौर्य, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधाना सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, संगीता बलवंत ने 38 वोट पाकर जीत हासिल की है। बीजेपी के आरपीएन सिंह 37 वोट पाकर जीते हैं। जबकि संजय सेठ को 29 वोट मिले।

यह भी पढ़ें:

Gaganyaan Mission के लिए सेलेक्ट हुए चारों एस्ट्रोनॉट्स का प्रशिक्षण रूस के उसी सेंटर में जहां राकेश शर्मा ने ली थी ट्रेनिंग