प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) पर्व मनाया। उन्होंने स्कूली बच्चियों से राखी बंधवाई। पीएम ने इस दौरान बच्चियों पर स्नेह बरसाया।

नई दिल्ली। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) पर्व के अवसर पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों से राखी बंधवाई। पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधकर बच्चियों का चेहरा खिल गया। पीएम मोदी ने भी इस दौरान बच्चियों पर स्नेह बरसाया।

Scroll to load tweet…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी रक्षा बंधन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास में रक्षा बंधन पर्व मनाया। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षा बंधन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।"

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: शुभ मुहूर्त में न बांध पाएं भाई को राखी तो क्या करें?

बता दें कि इस साल रक्षा बंधन 30 अगस्त की रात के समय मनाया जाने वाला है। यह पिछले वर्षों की तरह सुबह और पूरे दिन त्योहार मनाने की पारंपरिक प्रथा से हटकर है। भारत में रक्षा बंधन का त्योहार बहुत महत्व रखता है। यह भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक है। इसमें बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उन्हें मिठाई खिलाती हैं। यह उत्सव श्रावण मास (सावन माह) के शुक्ल पक्ष के भीतर पूर्णिमा के दिन पड़ता है। इसे पूर्णिमा तिथि के रूप में जाना जाता है।