सार

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। जिसके लिए हर भारतीय बेहद उत्साहित है। ऐसे में हैदराबाद के एक शख्स ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 1265 किलो का लड्डू बनाया है।  

अयोध्या. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। जिसके लिए हर भारतीय बेहद उत्साहित है। ऐसे में देश भर से रामलला की आरधना के लिए भक्त अलग-अलग कार्य कर रहे है। ऐसे में हैदराबाद के एक शख्स ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 1265 किलो का लड्डू बनाया हैं। इस विशालकाय लड्डू को बनाने का काम नागभूषण रेड्डी ने किया है। इस लड्डू को प्रभु राम के मंदिर में प्रसाद के तौर पर चढ़ाया जाएगा। 17 जनवरी को इस लड्डू को रेफ्रिजरेटेड कांच के डिब्बे में रखा गया है। आज ही यह लड्डू अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा।

शुभ अवसर को खास बनाने के लिए बनाया यह लड्डू

लड्डू बनाने वाले नागभूषण रेड्डी ने बताया कि राम मंदिर के लिए कुछ अलग करना चाहते थे। वह साल 2000 साल से श्री राम कैटरिंग सर्विस चला रहे है। जब राम मंदिर का भूमिपुजन हो रहा था तब उन्हें यह विचार आया। ऐसे में उन्होंने राम लला के मंदिर के भूमि पूजन से लेकर उद्घाटन तक हर दिन 1 किलो लड्डू देने का फैसला किया।

ऐसे तैयार हुआ विशालकाय लड्डू

नागभूषण ने बताया कि इतना विशाल लड्डू बनाना आसान नहीं था। इसे बनाने में काफी समय और मेहनत लगी। लड्डू को लगभग 30 लोगों ने लगातार 24 घंटे काम करके बनाया है। लड्डू के लिए सामग्री लेने और इसे आकार देने में चार घंटे का समय लगा इसके बाद लड्डू पर काजू, पिस्ता और बादाम से "जय श्री राम" लिखा गया। अब इस लड्डू को 17 जनवरी को हैदराबाद से रेफ्रिजेरेटेड कांच में बंद करके सड़क मार्ग से अयोध्या ले जाया जाएगा। रामलला को लड्डू का भोग लगाने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा।

लड्डू बनाने वाले बेहद खुश

लड्डू बनाने वाले मास्टर दुशासन बोले कि मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह काम मैनें जीवन में पहली बार किया है। इसे बनाने में हमें बेहद मेहनत लगी। इस लड्डू को इस तरह बनाया गया है कि इसे अयोध्या ले जाने में कोई समस्या नहीं होगी।

यह भी पढ़ें…

रामभक्तों को सरकार का बड़ा तोहफा, इन 2 शहरों से अयोध्या के लिए शुरू हुई फ्लाइट

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे रामलला, जानें आगे का पूरा शेड्यूल और कार्यक्रम