केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) 2 दो से तीन महीने में चालू हो जाएगा। इससे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) जाने में 2 घंटे की जगह सिर्फ 20 मिनट लगेंगे।

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के लोगों को खुशखबरी दी है। अब उन्हें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) जाने में 2 घंटे की जगह सिर्फ 20 मिनट लगेंगे। मंत्री ने कहा कि दो से तीन महीने में नए एक्सप्रेसवे पर यातायात चालू हो जाएगा।

नितिन गडकरी ने कहा कि नए बने अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) 2 से दिल्ली-हरयाणा बॉर्डर के कुंडली से IGI के टर्मिनल तीन तक जाने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे। अभी यह दूरी तय करने में 2 घंटे लगते हैं। चेक गणराज्य के प्राग में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान गडकरी ने कहा कि यूईआर 2 से IGI के टी 3 तक जाने में दो घंटे के बजाय (दिल्ली में कुंडली सीमा से) 20 मिनट लगेंगे। हमने एक और सुरंग वाली सड़क बनाई है जो हवाई पट्टी के नीचे से आईजीआई हवाई अड्डे के टी3 तक जाती है।

Scroll to load tweet…

पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे होगा UER 2

नितिन गडकरी ने कहा कि पानीपत के बाद दिल्ली आते समय एक परिधीय रिंग रोड है। उसके बाद दिल्ली में UER 2 नाम से एक नई रिंग रोड बनाई गई है। यह अगले दो से तीन महीने में खुल जाएगा। इस सड़क के बनने के बाद आप दो घंटे की जगह सिर्फ 20 मिनट में सीधे टी3 एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। हमने शिव मूर्ति जंक्शन पर सड़क के अंदर एक बड़ी सुरंग भी बनाई है। यह हवाई पट्टी के नीचे से टी 3 को जोड़ती है।

बता दें कि UER 2 देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे होगा। इससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात की समस्या कम होने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट की कुल लागत 9,000 करोड़ रुपए है। मई में गडकरी ने कहा था कि इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन दिसंबर से पहले हो सकता है।

UER 2 की खासियतें

  • UER 2 की लंबाई 29 km है। यह आठ लेन वाला एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल संग्रह का काम पूरी तरह से स्वचालित होगा। पूरी परियोजना कुशल परिवहन प्रणाली (आईटीएस) से सुसज्जित होगी।
  • इससे हरियाणा और पश्चिमी दिल्ली के लोगों की आईजीआई एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।
  • हरियाणा में यह एक्सप्रेसवे हरसरू के पास पटौदी रोड (SH-26) और बसई के पास फरुखनगर (SH-15A) को काटेगी।
  • यह गुड़गांव सेक्टर-88 (बी) और भरथल में यूईआर 2 के पास दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन को भी पार करेगा। एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के सेक्टर 88, 83, 84, 99, 113 से होते हुए द्वारका सेक्टर-21 के साथ ग्लोबल सिटी से जुड़ा होगा।