सार
महाराष्ट्र के पुणे में एक गांव के लोगों ने चीनी सामान की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव पास किया है। यहां अब 1 जुलाई से चीनी सामानों की खरीद और बिक्री नहीं हो सकेगी।
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में एक गांव के लोगों ने चीनी सामान की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव पास किया है। यहां अब 1 जुलाई से चीनी सामानों की खरीद और बिक्री नहीं हो सकेगी।
पुणे के कोंधवे-धवड़े गांव में पंचायत ने सालाना बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि गांव में किसी भी दुकान पर चीनी उत्पादों की बिक्री नहीं होगी। यही नियम गांव के लोगों पर भी लागू रहेगा।
गांव में लगेंगे पोस्टर
गांव के सरपंच नितिन धवड़े ने बताया, इस सर्कुलर को दुकानदारों और गांव के लोगों को भी बांट दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया, ग्राम पंचायत के सभी ठेकेदारों को भी यह बता दिया गया है कि उन्हें इस प्रस्ताव का पालन करना होगा। गांव में चीनी सामान के बहिष्कार के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गांव में पोस्टर और बैनर भी लगाए जाएंगे।
15 जून के बाद से हो रहा देशभर में विरोध
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, 40 से ज्यादा चीनी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है। चीन की हरकत के चलते भारत में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग उठ रही है। कई जगह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले भी फूंके गए हैं।