1 सितंबर से बदलेंगे ये नियम: LPG, पेट्रोल, क्रेडिट कार्ड-जानें डिटेल्स
सितंबर महीने में LPG सिलेंडर की कीमत, क्रेडिट कार्ड के नियम, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बदलाव हो सकते हैं. ये बदलाव आपकी जेब पर कितना असर डालेंगे, जानते हैं?
| Published : Aug 25 2024, 11:54 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अगस्त महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में आने वाला नया महीना यानी 1 सितंबर से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों में LPG गैस सिलेंडर की कीमत, क्रेडिट कार्ड के नियम भी शामिल हैं. इसके अलावा, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी कोई खास घोषणा हो सकती है. सितंबर महीने में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं? और इसका आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा? आइए जानते हैं.
हर महीने की पहली तारीख को भारत सरकार एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है. इसमें कमर्शियल गैस सिलेंडर, घरेलू इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किए जाते हैं. ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव होने की उम्मीद है. पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. जुलाई में इसकी कीमत 30 रुपये कम हुई थी.
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ ही, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF), सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी रिवीजन करती हैं. इसकी वजह से, पहली तारीख को इनकी कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
फर्जी कॉल, फर्जी मैसेज को रोकने के लिए ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को आगाह किया है. इसके लिए ट्राई ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को 140 मोबाइल नंबरों से शुरू होकर ब्लॉकचेन आधारित DLT (डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म) को टेलीमार्केटिंग कॉल, कमर्शियल मैसेज भेजने को कहा है.
1 सितंबर से, HDFC बैंक यूटिलिटी बिल पेमेंट ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की लिमिट तय करने जा रहा है. इसके तहत ग्राहक इन ट्रांजैक्शन पर हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स ही हासिल कर पाएंगे. थर्ड पार्टी ऐप के जरिए पेमेंट करने पर HDFC बैंक किसी तरह का कोई रिवॉर्ड नहीं देगा.
सितंबर 2024 से, IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि को कम करने जा रहा है. पेमेंट की तारीख को भी 18 से घटाकर 15 दिन किया जाएगा. इसके अलावा, एक और बदलाव - 1 सितंबर, 2024 से लागू होने जा रहा है. UPI के साथ-साथ दूसरे प्लेटफॉर्म पर पेमेंट करने के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को दूसरे पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की तरह ही रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे.
आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय की गई है. इसके बाद, आधार से जुड़ी कुछ चीजों को मुफ्त में अपडेट नहीं कराया जा सकेगा. 14 सितंबर के बाद, आधार को अपडेट कराने के लिए आपको शुल्क देना होगा. हालांकि, आधार को मुफ्त में अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून, 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर, 2024 कर दिया गया है.
सितंबर महीने में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है. सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल सरकारी कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) दिया जा रहा है, 3 फीसदी बढ़ोतरी के बाद, यह बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा.