रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर को दिल्ली आ चुके हैं। पीएम मोदी खुद उन्हें रिसीव करने पहुंचे। दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते होने की उम्मीद है, जिनमें S-400 मिसाइल, व्यापार बढ़ाने, फार्मा, ऑटोमोबाइल, शिपिंग, हेल्थकेयर हैं। 

Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ खुद पालम एयरपोर्ट पहुंच पुतिन को रिसीव किया। इस दौरान प्लेन से उतरते ही पुतिन सबसे पहले मोदी से गले मिले। रूसी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था। बता दें कि इससे पहले आखिरी बार पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर कतर के शेख तमीम बिन हमद अल थानी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। पुतिन को रिसीव करने के बाद नरेंद्र मोदी उनके साथ व्हाइट कलर की एक गाड़ी में प्रधानमंत्री के सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग की ओर निकल गए। मोदी उनके सम्मान में गुरुवार को एक प्राइवेट डिनर भी होस्ट करेंगे।

Scroll to load tweet…

भारत-रूस के बीच हो सकते हैं कई बड़े समझौते

पुतिन के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ बड़ी डील्स के बारे में, जिनके होने की उम्मीद है।

  • S-400 मिसाइल सिस्टम और इसके एडवांस्ड वर्जन S-500 को खरीदने को लेकर भी डील हो सकती है। बता दें कि इस साल मई 2025 में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 ने कई पाकिस्तानी जेट्स मार गिराए थे। 
  • राष्ट्रपति पुतिन बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ यात्रा पर आ रहे हैं। ऐसे में भारत-रूस के साथ व्यापार घाटे को कम करने की उम्मीद कर रहा है।
  • रूस को भारतीय एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए कई तरीकों पर काम किया जा रहा है। इनमें फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल, समुद्री प्रोडक्ट्स और कृषि प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में एक्सपोर्ट शामिल है।
  • भारतीय बिजनेस और प्रोडक्ट्स को एक बड़ा बाजार मिलेगा और इससे नौकरियां बढ़ने के साथ ही हमारे किसानों की भलाई भी होगी।
  • शिपिंग, हेल्थकेयर, फर्टिलाइज़र, कनेक्टिविटी के क्षेत्र में कई एग्रीमेंट और MoU होने की उम्मीद है।
  • जन-जन के बीच संबंधों, मॉबिलिटी पार्टनरशिप, संस्कृति एव वैज्ञानिक सहयोग के क्षेत्र में भी अधिक सहयोग देखने को मिल सकता है।
Scroll to load tweet…

रूस के रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर मिला

इससे पहले, गुरुवार को रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोसोव को मानेकशॉ सेंटर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस रूसी डिफेंस मिनिस्टर आंद्रेई ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित किए।