सार
सद्गुरु के साथ बातचीत में देश की सांस्कृतिक विरासत, महत्वपूर्ण मंदिरों को फिर से स्थापित करने को लेकर दोनों ने काफी सार्थक और सारगर्भित बातचीत की है।
Waiting for Shiva Unearthing the Truth of Kashi's Gyanvapi: ईशा योग सेंटर में सद्गुरु के साथ डॉ.विक्रम संपत ने अपनी किताब-वेटिंग फॉर शिवा: अनअर्थिंग द ट्रूथ ऑफ काशीज़ ज्ञानवापी के विमोचन के पहले बातचीत की। सद्गुरु के साथ बातचीत में देश की सांस्कृतिक विरासत, महत्वपूर्ण मंदिरों को फिर से स्थापित करने को लेकर दोनों ने काफी सार्थक और सारगर्भित बातचीत की है।
किताब-वेटिंग फॉर शिवा: अनअर्थिंग द ट्रूथ ऑफ काशीज़ ज्ञानवापी का विमोचन, सद्गुरु ने किया। यह पुस्तक डॉ.विक्रम संपत ने लिखी है। पुस्तक विमोचन से पहले सद्गुरु ने इस बातचीत का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। सद्गुरु ने किताब और काशी की सांस्कृतिक धरोहरों के अलावा 800 वर्षों के इतिहास में अत्याचारी शासकों, सनातन धर्म और अवेकिंग इंडिया पर भी बातचीत की है।