सार
पूरा देश आज लौह पुरुष (Iron Man of India) की जयंती मना रहा है। भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) को रविवार को जगह-जगह श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया।
नई दिल्ली। पूरा देश आज लौह पुरुष (Iron Man of India) की जयंती मना रहा है। भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) को रविवार को जगह-जगह श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने लौह पुरुष को जयंती (jayanti) पर याद करते हुए कहा कि पूरा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल का ऋणी है। वह भारत की एकता के प्रतीक हैं। भारत को गढ़ने और इसको बनाने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
अमित शाह पहुंचे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने सरदार पटेल को देश को जोड़ने वाला बताया। शाह ने कहा कि केवड़िया कोई जगह नहीं, बल्कि तीर्थस्थान है। पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया। भारत की एकता को आज कोई तोड़ नहीं सकता है। सरदार पटेल जैसे सदियों में पैदा होते हैं।
राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शाह होंगे मुख्य अतिथि
सरदार पटेल की 145वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह आयोजित है। इसमें गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। पीएम मोदी इटली में हैं। इसलिए वह इस समारोह में एक रिकार्डेड वीडियो संदेश भेजेंगे जिसे आयोजकों द्वारा इसे प्रसारित किया जाएगा।
नीतिन गडकरी ने कहा माडर्न इंडिया के आर्किटेक्ट को श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सरदार पटेल जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत रत्न, इरादे के पक्के, दृढ़ विश्वासी, माडर्न इंडिया के आर्किटेक्ट सरदार वल्लभ भाई पटेल का नमन।
इसे भी पढ़ें:
क्रूरता की हद: शादी समारोह में म्यूजिक बजाने पर 13 लोगों को उतारा मौत के घाट
जो बीत गया वह नहीं सुलझेगा' जानिए कांग्रेस पर क्या बोले कैप्टन, BJP और आगे की रणनीति पर दिया ये जवाब