सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सउदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता की है। यह मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई। इस दौरान भारत के विदेश मंत्री भी मौजूद रहे।
PM Modi Meet Saudi Crown Prince. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सउद के बीच सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई। सुबह सउदी क्राउन प्रिंस राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद रहीं। सउदी अरब के प्रिंस शाम को स्वदेश रवाना हो जाएंगे।
विदेश मंत्री-अजीत डोवाल रहे मौजूद
भारत और सउदी अरब के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी मौजूद रहे। सउदी अरब के क्राउन प्रिंस इस वक्त भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं और जी20 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद वे दिल्ली में ही रूके हुए हैं। उन्होंने 9-10 सितंबर को जी20 समिट में भी हिस्सा लिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे 11 सितंबर को शाम 8.30 बजे स्वदेश रवाना होंगे।
राष्ट्रपति भवन रिसेप्शन में हुए शामिल
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले सउदी प्रिंस सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में होने वाले रिसेप्शन में भी शामिल हुए। दोपहर 12 बजे भारत-सउदी स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की पहली मीटिंग में हिस्सा लिया और पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हुए।
सउदी प्रिंस की भारत की यह दूसरी यात्रा
सउदी अरब के क्राउन प्रिंस की यह दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले वे फरवरी 2019 में भारत का दौरा कर चुके हैं। वे 18वें जी20 समिट में शामिल होने के लिए बीते शुक्रवार को पालम एयरपोर्ट पहुंचे थे। शनिवार को यूनाइटेड स्टेट्स, सउदी अरब और यूरोपियन यूनियन ने ऐतिहासिक भारत-मिडिल ईस्ट यूरोप शिपिंग एंड रेलवे कनेक्टिविटी कॉरिडोर का ऐलान कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, सउदी अरब के क्राउन प्रिंस की मौजूदगी में इस मेगा प्रोजेक्ट का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें
G20 Summit 2023: पीएम मोदी ने की WTO DG न्गोजी ओकोन्जो-इवेला से मुलाकात- देखें वीडियो