School Holiday: देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का असर दिखाई दे रहा है और लोगों को इसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए इस राज्य के सभी स्कूलों में चार दिनों की छुट्टी घोषित कर दी है।

School Closed In Punjab: देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का असर दिखाई दे रहा है और लोगों को इसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में चार दिनों की छुट्टी घोषित कर दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 26 अगस्त को बताया कि 27 अगस्त से 30 अगस्त तक राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना है।”

26 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम पंजाब और जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश होने का अनुमान है। लेकिन अगले पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, इसके बाद मौसम में बदलाव हो सकता है। पंजाब में पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण कई जिलों के गांवों में पानी भर गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिले पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरन तारन, फिरोजपुर और होशियारपुर हैं।

Scroll to load tweet…

जम्मू के कटरा और डोडा में बारिश और बादल फटे

पड़ोसी राज्यों में भी मौसम की स्थिति गंभीर है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी तेज बारिश हो रही है। जम्मू के कटरा और डोडा में बारिश और बादल फटने से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। कटरा के अर्धकुमारी क्षेत्र में भूस्खलन की वजह से पांच और डोडा में बादल फटने से तीन लोगों की जान गई। फिलहाल जम्मू में राहत की संभावना कम दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: कटरा मार्ग पर मलबे का पहाड़: 31 जानें गईं, सैकड़ों डरे-सहमे! वैष्णो देवी यात्रा का सबसे खतरनाक दिन?