बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि कंगना रनौत से मेरा ऐसा कोई लगाव नहीं है लेकिन सीआईएसएफ की जवान ने जो किया वह गलत था। सुरक्षा में तैनात कर्मी ही हमला करने लगेंगे तो फिर हम क्या करेंगे।    

नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को जीत के साथ ही एक नये विवाद ने घेर लिया है।कंगना थप्पड़ कांड को लेकर बॉलीवुड की ओर से भी कलाकारों ने नाराजगी जताना शुरू कर दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शबाना आजमी ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि सीआईएसएफ की जवान को ऐसा नहीं करना चाहिए था। 

शबाना आजमी ने ट्वीट कर निंदा की
कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर के थप्पड़ मारने के मामले में बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा है कि कंगना रनौत से मेरा कोई खास संबंध नहीं है और न ही ऐसा कोई लगाव है। फिर भी ये कहूंगी कि सुरक्षा कर्मी को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि 'कंगना रनौत के लिए मेरे दिल में कोई प्यार नहीं है। लेकिन मैं खुद को 'थप्पड़' का जश्न मनाने वाले ग्रुप में शामिल नहीं करती। अगर सुरक्षाकर्मी कानून अपने हाथ में लेना शुरू कर देंगे, तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता।'

पढ़ें थप्पड़ कांड को सपोर्ट करने वालों पर भड़कीं कंगना रनौत, जानिए क्या बोलीं

आरोपी सीआईएसएफ जवान सस्पेंड
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हैं। कंगना 72 हजार वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। चंडीगढ़ में एयरपोर्ट पर जब वह दिल्ली के लिए उड़ान भरने को जा रहीं थी उसी समय सीआईएसएफ की एक जवान ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना से हड़कंप मच गया है। आरोपी सीआईएसएफ की जवान को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। सुरक्षा बल की ओर से आरोपी जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के साथ उसे निलंबित भी कर दिया गया है।

Scroll to load tweet…