सार
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर फंसे पेंच के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच एक ड्राफ्ट तैयार हुआ है, जिसने तीनों पार्टियों के मुख्य चुनावी मुद्दों को रखा गया है। सरकार गठन में किस पार्टी को क्या मिलेगा, उसका भी जिक्र है। ड्राफ्ट पर अंतिम निर्णय लेना बाकी है।
मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार गठन पर फंसे पेंच के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच एक ड्राफ्ट तैयार हुआ है, जिसने तीनों पार्टियों के मुख्य चुनावी मुद्दों को रखा गया है। सरकार गठन में किस पार्टी को क्या मिलेगा, उसका भी जिक्र है। ड्राफ्ट पर अंतिम निर्णय लेना बाकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 17 नवंबर को सरकार गठन के ऐलान हो सकता है। 17 नवंबर के दिन ही शिवसेना को बनाने वाले स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। इस बीच एनसीपी नेता शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने किसानों के मुद्दों पर बात की।
एक नजर : सरकार गठन में किसे क्या मिल सकता है
एनसीपी नेता ने कहा, सीएम शिवसेना का ही होगा
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर एनसीपी ने एक नेता ने सार्वजनिक रूप से ऐलान कर दिया है कि सीएम शिवसेना का ही होगा। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, सीएम पद को लेकर ही शिवसेना-बीजेपी के बीच में विवाद हुआ, तो निश्चित रूप से सीएम शिवसेना का ही होगा। शिवसेना को अपमानित किया गया है, उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है।