सार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) समर्थकों को भी यह बात नहीं स्वीकार हो रही है कि वे अब मुख्यमंत्री नहीं है। यही कारण है कि उनके सपोर्टर लगातार मुलाकात कर रहे हैं।
Shivraj Singh Chouhan. मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता महिलाओं के बीच बहुत ज्यादा है। यही वजह है कि सीएम नहीं बनाए जाने पर कई महिला समर्थकों की आंखों में आंसू आ गए। ऐसी महिलाओं ने जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं और सब समर्थकों के बीच ही रहेंगे। एक कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के विदिशा पहुंचे शिवराज को वहां की महिला समर्थकों ने गले लगा दिया और रोने लगीं। इससे पूर्व सीएम भी इमोशनल हो गए।
विदिशा के हनुमान मंदिर में दर्शन को पहुंचे
जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है। लगातार तीन टर्म सीएम रहने के बाद शिवराज सिंह चौहान अब सीएम नहीं हैं। इस घटनाक्रम के बाद जब वे विदिशा पहुंचे तो भावुक महिला समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। महिलाएं उन्हें भैया, मामा कहती हैं। महिलाओं ने कहा कि वे फिर से शिवराज सिंह चौहान को सीएम बने देखना चाहती हैं। इस दौरान शिवराज सिंह भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी
17 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए वोटिंग की गई और भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में 163 सीटों पर विजय प्राप्त की है। मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 163 सीटें जीतकर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान को सीएम नहीं बनाया गया है और तीन बार से विधायक बन रहे मोहन यादव को सीएम की कुर्सी दी गई। जैसा की आप जानते हैं शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की राजनीति को करीब दो दशकों से डोमिनेट किया है। इस बार भी शिवराज ने सिहोर जिले के बुढ़नी विधानसभा सीट से 1 लाख से ज्यादा मतों से विधानसभा की सीट जीती है।
यह भी पढ़ें
केरल में बस और ऑटो की भिड़ंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, सबरीमाला से लौट रहे थे सभी लोग