सार
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से वकील के तौर पर मामले से बरी करने की बात कह दी। वकील का कहना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद उनका माल्या से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
नई दिल्ली. भगोड़े कारोबारी विजय माल्या(fugitive businessman Vijay Mallya) के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से वकील के तौर पर मामले से बरी करने की बात कह दी। वकील का कहना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद उनका माल्या से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमा कोहली की बेंच ने मामले से एडवोकेट ईसी अग्रवाल को आरोपमुक्त करने की अनुमति दे दी।
वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था
ईसी अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वो इस मामले से मुक्त होना चाहते हैं। उनकी जानकारी के अनुसार विजय माल्या ब्रिटेन में हैं, लेकिन कोई संपर्क नहीं कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा था कि उनके पास माल्या का सिर्फ ई-मेल एड्रेस ही है। लेकिन इसके जरिए माल्या को ट्रेस करना संभव नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने 5 अक्टूबर, 2018 और 13 सितंबर, 2019 के कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेशों के खिलाफ माल्या द्वारा दायर दो याचिकाओं से वकील को मुक्त कर दिया, जिसमें उन्हें बैंकों के एक संघ को 3,101 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट सुना चुका है 4 महीने की सजा
एक अलग मामले में 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को अदालत की अवमानना के लिए 4 महीने जेल की सजा सुनाई थी, और केंद्र को निर्देश दिया था कि वह भगोड़े व्यवसायी की कोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित करे, जो 2016 से यूके में है और सजा से गुजर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 66 वर्षीय माल्या ने कभी कोई पछतावा नहीं दिखाया और न ही अपने आचरण के लिए कोई माफी मांगी। इसलिए कानून की गरिमा बनाए रखने के लिए उसे पर्याप्त सजा दी जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने माल्या पर 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था, जिसे 9 मई, 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना करने का दोषी ठहराया था। बता दें कि अदालत की अवमानना अधिनियम, 1971 के अनुसार, किसी व्यक्ति को अदालत की अवमानना के लिए छह महीने तक का साधारण कारावास, या 2,000 रुपये तक के जुर्माने या दोनों से दंडित किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने डिएगो डील के ट्रांसफर किए गए 40 मिलियन डॉलर 4 हफ्ते में चुकाने के लिए भी कहा गया है। माल्या को 2017 में ही सुप्रीम कोर्ट ने पैसों के लेन-देन की झूठी जानकारी देने के लिए अपनी अवमानना का दोषी करार दिया था। इस मामले में 11 जुलाई, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई है। माल्या ने अपनी प्रॉपर्टी की सही डिटेल्स नहीं दी थी। माल्या भारत में वांछित है। माल्या पर अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए कर्ज से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।
माल्या पर कई बैंकों का 9000 करोड़ बकाया है
फरवरी 2019 में यूके सरकार द्वारा भारत को प्रत्यर्पण(Vijay Mallya's extradition) का आदेश दिए जाने के बाद से विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हालांकि अब वो गायब है। माल्या पर विभिन्न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए बकाया है। 14 जुलाई, 2017 को दिए गए एक फैसले के अनुसार, माल्या को बार-बार निर्देशों के बावजूद बैंकों को 9,000 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने के लिए अवमानना का दोषी पाया गया था। उन पर अपनी संपत्ति का सही खुलासा नहीं करने और वसूली की कार्रवाई में बाधा पैदा करने के गुपपुच तरीके से अपनी प्रॉपर्टी को यहां-वहां करने का भी आरोप लगा था।
जून में क्रिकेटर क्रिस गेल के संग दिखा था माल्या
यह मामला जून, 2022 को है, जब क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) विजय माल्या (Vijay Mallya) से मिला था। माल्या ने ट्विटर अकाउंट पर क्रिस गेल के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। विजय माल्या एक समय आरसीबी के साथ जुड़े रहा है, तब क्रिस गेल टीम का हिस्सा थे। माल्या ने 22 जून को तस्वीर शेयर करके लिखा था- मेरे अच्छे दोस्त क्रिस्टोफर हेनरी गेल से मिलकर बहुत अच्छा लगा, यूनिवर्स बॉस।
यह भी पढ़ें
9 घंटे तक चले सवाल-जवाब के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे SBSP MLA अब्बास अंसारी को ED ने किया अरेस्ट
दिल्ली में पॉल्युशन बना कमाई का धंधा, एयर प्यूरिफायर की डिमांड बढ़ी, केजरीवाल-मान twitter पर हुए ट्रोल