सार
जम्मू कश्मीर में रियासी बस हमले में शामिल एक आतंकी का स्केच जारी हुआ है। इसके साथ ही सूचना देने वाले को भी 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।
नेशनल न्यूज। वैष्णो देवी जा रहे तीर्थ यात्रियों की बस पर हमला करने वाले आतंकी का स्केच जारी हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को रियासी में बस पर हमला करने वाले एक आतंकी का स्केच जारी कर दिया है। इसके साथ ही सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि इसी आतंकी ने बस के ड्राइवर को गोली मारी थी। आतंकी ने भारतीय सेना के जैसे कपड़े पहने थे। घटना से वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों में दहशत का माहौल है।
9 लोगों की हुई थी मौत
रविवार को यात्रियों से भरी बस वैष्णो देवी जा रही थी। शिवखोड़ी मंदिर से कटरा श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। आतंकियों ने बस कई गोलियां चलाईं। इसमें एक गोली बस के चालक का लगी जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से तीर्थ यात्री बस में सवार थे। इसमें चालक सहित 9 लोगों की मौत हुई है जबकि 41 घायल हो गए।
पढ़ें . Reasi Attack: जानें क्या है वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों पर हमला करने वाला आतंकी समूह TRF
प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर स्केच तैयार
रियासी बस हमले के आरोपी संदिग्ध आतंकी का स्केच प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से दिए गए विवरण के आधार पर तैयार किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि आतंकी की कोई भी खबर मिलने पर पुलिस की ओर से जारी किए नंबर पर सूचना दें। यह भी कहा गया है कि आतंकी की सूचना देने वाले की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आतंकी की तलाश में 11 टीमें लगाई गई हैं जो लगातार तमाम एरिया में उसकी तलाश कर रही है।