सार
दिल्ली हवाईअड्डे पर एटीआर विमान का मेनटेनेंस चल रहा था, तभी इंजीनियर्स ने एक इंजन में आग देखी। आग लगने से चारो ओर अफरातफरी मच गई।
SpiceJet aircraft catches fire: स्पाइसजेट के एक विमान में मंगलवार को इंजन मेनटेनेंस वर्क के दौरान आग लग गई। दिल्ली हवाई अड्डा पर मेनटेनेंस वर्क चल रहा था। सुरक्षाकर्मियों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। एयरलाइन ने बताया कि मेनटेनेंस कर रहे कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है।
एटीआर एयरक्राफ्ट का मेनटेनेंस चल रहा था कि एक इंजन में लगी आग
दिल्ली हवाईअड्डे पर एटीआर विमान का मेनटेनेंस चल रहा था, तभी इंजीनियर्स ने एक इंजन में आग देखी। आग लगने से चारो ओर अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने के दृश्य को टैक्सीवे पर विमान में सवार एक पैसेंजर ने भीषण आग को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में दूर खड़े विमान से गहरा धुआं निकलता दिख रहा है।
जिस दिन डीजीसीए ने निगरानी हटाया, उसी दिन लगी आग
स्पाइसजेट के एयरक्राफ्ट इंजन में आग उस दिन लगी जिस दिन डीजीसीए ने एयरलाइन पर से मॉनिटरिंग हटा ली। गंभीर सुरक्षा चिंताओं के बाद देश के विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट की निगरानी शुरू की थी। जिसे मंगलवार को हटाया गया। स्पाइसजेट की निगरानी को हटाते हुए डीजीसीए ने कहा कि खराब मेनटेनेंस और तमाम घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्पाइसजेट को निगरानी में रखा गया था। डीजीसीए की टीमों द्वारा बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर डीएचसी क्यू -400 विमानों के बेड़े पर पूरे भारत में 11 स्थानों पर 51 स्पॉट जांच की गईं। डीजीसीए ने 23 एयरक्राफ्ट्स का इंस्पेक्शन किया तो 95 का अवलोकन किया। डीजीसीए के निर्देशानुसार, एयरलाइन ने मेनटेनेंस किया है इसलिए इस पर की जा रही निगरानी को हटाया जा रहा है। हालांकि, डीजीसीए ने आग की जांच शुरू कर दी है। वैसे इस आग की वजह से एयरलाइन पर निगरानी हटाने के फैसले पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा।
यह भी पढ़ें: