सार

कोलकाता से बागडोगरा जा रहे स्पाइसजेट के विमान में उड़ान के दौरान एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। महिला ने आरोप लगाया कि क्रू मेंबर और सीआईएसएफ के कर्मी ने उसे शिकायत दर्ज कराने से रोका।

 

कोलकाता। स्पाइसजेट की फ्लाइट में उड़ान के दौरान महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 26 साल की महिला कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट जा रहे विमान में सवार हुई थी। महिला दार्जीलिंग की रहने वाली है। विमान में उसके परिजन भी थे।

महिला ने आरोप लगाया है कि विमान में मौजूद विमान चालक दल और बागडोगरा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने उसे शिकायत दर्ज करने से रोका। कथित आरोपी ने उसे गलत तरीके से छूने की बात स्वीकार की थी।

एयरलाइन क्रू मेंबर्स और CISF के जवानों ने शिकायत करने से रोका
महिला का आरोप है कि विमान में मौजूद एयरलाइन क्रू मेंबर्स और बागडोगरा एयरपोर्ट पर तैनात CISF के जवानों ने उसे शिकायत करने से रोका। उससे कहा गया कि आरोप को साबित करने के लिए सबूत नहीं है। आरोपी ने माफी मांग ली है, उसे जाने दो। वहीं, एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस संबंध में कहा है कि केबिन क्रू ने स्थिति से निपटने के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया था।

महिला वर्तमान में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है। 31 जनवरी को वह स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 592 में सवार हुई थी। उसके साथ उसका प्रेमी, उसकी मां और बीमार पिता भी विमान में सवार थे। महिला को परिजनों की सीट से तीन सीट पीछे गलियारे वाली सीट मिली थी।

बगल में बैठे यात्री ने गलत तरीके से छुआ

महिला की मां ने उसे बगल वाली पंक्ति में आने के लिए कहा, क्योंकि तीन सीटों में से केवल एक ही सीट भरी थी। कोलकाता के एक लॉ स्कूल में पढ़ने वाला छात्र उस सीट पर बैठा था। वह सीट बदलने के लिए राजी हो गया और अपनी सीट महिला को दे दी। वह खिड़की के पास वाली सीट खाली होने पर भी महिला के बगल वाली सीट पर बैठ गया।

कुछ देर बाद महिला ने कान में इयरफोन लगाया और म्यूजिक सुनने लगी। इसी दौरान उसे लगा कि उसके हाथ को बगल में बैठा युवक छू रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के अनुसार महिला ने बताया, "उसने अपना दाहिना हाथ मेरे बगल में आर्मरेस्ट पर रखा था। मुझे महसूस हुआ कि मेरी बांह को दबाया जा रहा है। जब मैं आर्मरेस्ट की ओर मुड़ी तो देखा कि उसने अपनी बायीं हथेली अपने दाहिने हाथ के नीचे रखी हुई थी और उंगलियों से मुझे छू रहा था। शुरू में मुझे लगा कि वह गलती से मुझे छू रहा है। लेकिन तभी क्रू ने खाना परोसना शुरू कर दिया तो उसने तुरंत अपने हाथ हटा लिए।"

महिला ने बताया कि क्रू द्वारा खाना परोसना खत्म होने के बाद उसने जांघ को छूना शुरू कर दिया। वह जांघ सहलाने की कोशिश कर रहा है। इस पर महिला चिल्लाई। उसकी आवाज सुनकर एक एयर-होस्टेस दौड़कर आई और पूछा कि क्या हुआ?

महिला ने थप्पड़ मारा तो एयर-होस्टेस ने दी चेतावनी

महिला ने कहा, "जब मैंने उसे बताया कि इस यात्री ने मेरे साथ छेड़छाड़ की है तो युवक ने कहा कि अगर उसने कुछ भी किया जिससे मुझे असहज महसूस हुआ तो उसे खेद है। मुझे इतना गुस्सा आया कि मैंने उसे थप्पड़ मार दिया। एयर-होस्टेस ने मुझे चेतावनी दी कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। एयर-होस्टेस ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपनी सीट बदलना चाहती हूं। मैंने उससे कहा कि अपराधी को ऐसा करना चाहिए। इसके बाद उसे दूसरी पंक्ति में ले जाया गया। मैंने जोर देकर कहा कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।"

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट पहुंची ED, पांच बार समन के बाद भी पूछताछ के लिए आने से किया था इनकार

बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करने के बाद एयरलाइन कर्मचारी और सीआईएसएफ कर्मी महिला व युवक दोनों को एक तरफ ले गए। महिला को सलाह दी गई कि युवक को जाने दें। वह छात्र है, शिकायत दर्ज कराने से उसकी परेशानी बढ़ सकती है। महिला ने कहा कि माफी मांगने के बाद युवक को बरी कर दिए जाने से मुझे बहुत निराशा महसूस हुई।

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को नहीं मिला आमंत्रण, पूर्व सीएम बोले-स्वयं कैसे मांगू इनविटेशन