सार
कोयंबटूर में आदियोगी ईशा योग केंद्र में आयोजित ईशा ग्रामोत्सवम 2023 के ग्रैंड फिनाले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक बदलाव हो रहे हैं।
कोयंबटूर। ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित ईशा ग्रामोत्सवम 2023 के ग्रैंड फिनाले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के लिए ईशा फाउंडेशन की जमकर सराहना की।
शनिवार को कोयंबटूर में आदियोगी ईशा योग केंद्र में आयोजित ईशा ग्रामोत्सवम के भव्य समापन समारोह में अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे यह जानकर खुशी हुई कि ईशा ग्रामोत्सवम सामाजिक बदलाव के लिए प्रभावी माध्यम बन गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण इससे जुड़ रहे हैं। वे व्यसनों से दूर हो रहे हैं। इस आयोजन से समुदाय के भीतर जातिगत बाधाओं को तोड़ने में मदद मिली है। महिलाओं को सशक्त बनाने और लचीली ग्रामीण भावना को पुनर्जीवित करने में मदद मिली है।"
अनुराग ठाकुर ने ईशा ग्रामोत्सवम 2023 ग्रैंड फिनाले का 2:43 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "ईशा फाउंडेशन में सद्गुरु की दिव्य संगति में ग्रामोत्सवम कार्यक्रम में शामिल होकर रोमांचित हूं। प्रतिभागियों के उत्साह को देखना मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव था। मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि इस आयोजन में 60,000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है।"