सार

जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार वहीदुर रहमान पारा की हार हुई है। उन्हें नेकां प्रत्याशी आगा सईद रूहुल्लाह मेहदी ने 1.72 लाख वोटों से हराया है। मेहदी को कुल 3.31 लाख वोट मिले हैं।

SRINAGAR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में श्रीनगर सीट पर जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार वहीदुर रहमान पारा (Waheed Ur Rehman Para) की हार हुई है। उन्हें नेकां प्रत्याशी आगा सईद रूहुल्लाह मेहदी (Aga Syed Ruhullah Mehdi) ने 1.72 लाख वोटों से हराया है। मेहदी को कुल 3.31 लाख वोट मिले हैं।

श्रीनगर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2019 के आम चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट जीतकर सांसद बने थे। उनके खिलाफ एक केस दर्ज था।

- ग्रेजुएट प्रोफेशनल फारूक अब्दुल्ला ने अपनी संपत्ति 12.19 करोड़ रुपए बताई थी। उनपर कर्ज नहीं था।

- 2014 के लोकसभा चुनाव में JKPDP के तारिक हमीद कर्रा को जीत मिली थी। उनकी छवि साफ थी।

- ग्रेजुएट प्रोफेशनल तारिक हमीद के पास 98.45 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति थी। वह 15 लाख रुपए के कर्जदार थे।

- 2009 के चुनाव में JKN के फारूक अब्दुल्ला को जीत मिली थी। तब उनपर कोई केस दर्ज नहीं था।

- फारूक अब्दुल्ला ने 2009 में अपनी संपत्ति 9.78 करोड़ रुपए से अधिक बताई थी। उनपर कर्ज नहीं था।

- 2004 के चुनाव में JKN के उमर अब्दुल्ला को जीत मिली थी। उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं था।

- ग्रेजुएट करने वाले उमर अब्दुल्ला ने अपनी संपत्ति 1.96 करोड़ रुपए से अधिक बताई थी। उनपर 54 हजार रुपए से अधिक देनदारी थी।

नोटः श्रीनगर संसदीय चुनाव 2019 के दौरान 1294671 मतदाता, जबकि 2014 में 1207230 वोटर थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में श्रीनगर की सीट पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार फारूक अब्दुल्ला विजयी हुए थे। अब्दुल्ला को 106750 वोट, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन को 36700 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में श्रीनगर की जनता ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को मौका दिया था। 157923 वोट पाकर तारिक हमीद कर्रा सांसद बने। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार फारूक अब्दुल्ला को 115643 वोट मिला था।