सार

एसएसबी स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले तीन वर्षों में देश नक्सलवाद की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पा लेगा।

SSB 60th foundation day: गृह मंत्री अमित शाह ने देश में बढ़ते नक्सलवाद पर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अगले तीन साल में पूरे देश से नक्सलवाद की समस्या को खत्म कर देंगे। देश अगले तीन सालों में शत प्रतिशत नक्सल मुक्त होगा। हमारी सशस्त्र सेनाएं और सुरक्षा बल पूरी तरह से अपने अभियान को अंजाम देकर देश विरोधी ताकतों से मुकाबला कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को असम के तेजपुर में एसएसबी के 60वें स्थापना दिवस को संबोधित कर रहे थे। एसएसबी स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले तीन वर्षों में देश नक्सलवाद की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पा लेगा। सीआरपीएफ और बीएसएफ के साथ मिलकर एसएसबी ने नक्सली आंदोलन को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि मित्र देशों नेपाल और भूटान की सीमा की रक्षा करने के साथ-साथ एसएसबी ने छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।

आतंकवाद के खिलाफ भी सेना और पैरा मिलिट्री दिखा रही जांबाजी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे में देश की मिलिट्री और पैरा मिलिट्री का अहम योगदान है। जम्मू-कश्मीर में एसएसबी ने सीआरपीएफ, बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारत सेना के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान की है।

स्थापना दिवस पर डाक टिकट जारी

अमित शाह ने कहा कि सरकार ने एसएसबी के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक डाक टिकट जारी किया है। यह एसएसबी की कर्तव्य निष्ठा को देश के लोगों के सामने सदैव जीवित रखेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ समेत सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और अन्य संगठनों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं।

शाह ने कहा कि एसएसबी का हमारे देश की सेवा और सुरक्षा में लगे रहने का एक समृद्ध इतिहास है। भारत-चीन युद्ध के बाद एसएसबी की स्थापना 1963 में की गई थी। अटल बिहारी वाजपेयी ने 'वन बॉर्डर वन फोर्स' की नीति लागू की, एसएसबी 2001 से भारत-नेपाल सीमा और 2004 से भारत-भूटान सीमा की कर्तव्यनिष्ठा से रक्षा कर रही है।

यह भी पढ़ें:

One Nation-One Election 2029 के पहले संभव नहीं, हर 15 साल पर EVM खरीदी पर आएगा 10 हजार करोड़ रुपये का खर्च