सार

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान आज हो रहा है। इस बीच पीएम मोदी आज जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए जा रहे हैं। पीएम के पुरी आने को लेकर चित्रकार सुदर्शन पटनायक ने उनके स्वागत में अद्भुत सैंड आर्ट बनाई है। 

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान आज हो रहा है। इस बीच पीएम मोदी आज ओडिशा में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए जा रहे हैं। पीएम के पुरी आने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चित्रकार सुदर्शन पटनायक ने उनके स्वागत में अद्भुत सैंड आर्ट बनाई है। भगवान जन्नाथ को नमन करते पीएम मोदी की रेत पर बनी कलाकृति देखकर लोग भी आश्चर्य चकित हैं। 

रेत पर उकेरी पीएम और भगवान जगन्नाथ की छवि
मशहूर कलाकार सुदर्शन पटनायक किसी पहचान के मोहताज नहीं। रेत पर अद्भुत कलाकृतियां उकेरने के लिए वह हमेशा ही जाने जाते रहे हैं। पीएम मोदी आज भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी आ रहे हैं ऐसे में उनके स्वागत के लिए खास सैंड आर्ट बनाई है। इसमें भगवान जगन्नाथ की कलाकृति के साथ उनके प्रणाम करते पीएम मोदी की कलाकृति बनाई गई है। सैंड आर्ट में एक तरफ ‘जय जगन्नाथ’ और दूसरी तरफ 'स्वागतम’ लिखा हुआ है। 

पढ़ें पीएम मोदी का ममता सरकार पर हमला, संदेशखाली का पाप छिपाने के लिए, अपने ही गरीब बहनों को दोषी बना डाला

यह सैंड आर्ट पीएम मोदी के सम्मान है
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कहा है कि पीएम मोदी सभी कलाकारों को बहुत सम्मान करते हैं। कार्यक्रमों और रैलियां में लोग जब उनकी पेंटिंग लेकर आते हैं तो उनसे सम्मान पेंटिंग मंगवा लेते हैं। यह सैंड आर्ट सिर्फ उनके लिए हमारे सम्मान को दर्शाता है। पीएम मोदी देश के सफलतम प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी  पुरी आ रहे हैं। वह यदि ये सैंड आर्ट देख लेंगे तो बेहद खुशी होगी। 

इससे पहले भी सुदर्शन ने कई खास अवसरों को लेकर रेत पर अद्भुत कलाकृतियां उकेरी हैं। इस सैंड आर्ट को तैयार करने में उनकी पूरी टीम ने उनका भरपूर साथ निभाया है।