सार
कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने गुरुवार रात पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के निधन की फेक न्यूज शेयर कर दी। हालांकि, फजीहत के बाद जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शशि थरूर के ट्वीट पर लिखा, ताई एक दम स्वस्थ हैं। भगवान उन्हें लंबी उम्र दें।
इंदौर. कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने गुरुवार रात पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के निधन की फेक न्यूज शेयर कर दी। हालांकि, फजीहत के बाद जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शशि थरूर के ट्वीट पर लिखा, ताई एक दम स्वस्थ हैं। भगवान उन्हें लंबी उम्र दें।
क्या कहा थरूर ने?
दरअसल, थरूर ने गुरुवार को ट्वीट किया, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जी हमारे बीच नहीं रहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें। वहीं, थरूर के इस ट्वीट पर लोग संवेदनाएं व्यक्त करने लगे। तभी थोड़ी देर में पता चला कि सुमित्रा महाजन की तबीयत थोड़ी बिगड़ी थी, लेकिन वे अब बिल्कुल टीक हैं। ऐसे में थरूर ने गलती सुधारते हुए लिखा, मुझे खुशी है कि उनकी निधन की खबरें गलत निकलीं।
कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी
शशि थरूर के ट्वीट के बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, 'ताई एक दम स्वस्थ है। भगवान उन्हें लम्बी उमर दे।'
कैसा था ताई का रिएक्शन?
उधर, सुमित्रा महाजन ने भी अपने निधन की खबरों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, मीडिया इंदौर प्रशासन से क्रॉस चैक किए बिना मेरी मौत की खबरें कैसे चला सकती हैं। मेरी भतीजी ने भी शशि थरूर के ट्वीट पर जवाब देते हुए इससे इनकार कर दिया। फिर बिना पुष्टि के इसकी घोषणा करने की क्या जल्दी थी।
ये खबरें भी पढ़ें...
कोरोना मरीजों के लिए बना कोविड केयर सेंटर, योग-IPL मैच देखने समेत मिलेंगी कई सुविधाएं
कोरोना: नर्स ने मरीज को छूने से किया मना...तो खुद ही अपनों का इलाज करने लगे परिजन
कोरोना: मरीजों की जान बचाने के लिए यहां शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर
वेंटिलेटर पर शख्स के मुंह में लगी ऑक्सीजन फिर भी तंबाकू मलते नजर आया
कोरोना से बचने इस गांव के लोगों ने किए बड़े काम, संक्रमण का एक भी केस नहीं आया
कोरोना में डॉक्टर के पास जाना है मुश्किल, इन फोन नंबर्स पर घर बैठे मिलेगी सलाह