सुप्रीम कोर्ट ने निठारी कांड के दोषी सुरिंदर कोली को आखिरी मामले में बरी कर दिया है। कोर्ट ने उसकी क्यूरेटिव याचिका मंजूर कर सजा रद्द की। 12 अन्य मामलों में बरी हो चुके कोली को तत्काल रिहाई का आदेश दिया गया है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को 2006 के निठारी सीरियल किलिंग मामले में दोषी सुरिंदर कोली को बरी कर दिया और उसकी सजा रद्द कर दी। चीफ जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने आदेश दिया कि अगर कोली किसी और मामले में वॉन्टेड नहीं है, तो उसे तुरंत रिहा किया जाए। फैसला सुनाने वाले जस्टिस नाथ ने कहा कि कोली को आरोपों से बरी किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "क्यूरेटिव पिटीशन मंजूर की जाती है। याचिकाकर्ता को आरोपों से बरी किया जाता है। याचिकाकर्ता को तुरंत रिहा किया जाएगा।"

कोली की सजा रद्द

बेंच ने निठारी हत्याकांड से जुड़े आखिरी बचे मामले में कोली की सजा को रद्द कर दिया। उसे पहले ही 12 मामलों में बरी किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने कोली की उस क्यूरेटिव पिटीशन को मंजूर कर लिया, जो उसने सुप्रीम कोर्ट के 2011 के फैसले के खिलाफ दायर की थी, जिसमें एक मामले में उसकी सजा की पुष्टि की गई थी। इसके बाद कोली ने 12 अन्य मामलों में बरी होने के आधार पर क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी।


सुप्रीम कोर्ट में कोली की क्यूरेटिव पिटीशन में निठारी हत्याकांड के एक मामले में उसकी सजा को चुनौती दी गई थी। इसमें दलील दी गई थी कि जिन सबूतों के आधार पर उसे दोषी ठहराया गया था, उन्हीं सबूतों को बाद में दूसरे मामलों में अविश्वसनीय पाया गया, जिनमें उसे बरी कर दिया गया है। इस साल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर अपीलों को खारिज करने के बाद यह उसके खिलाफ आखिरी बची हुई सजा थी। उस फैसले में उसे और सह-आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर को निठारी हत्याकांड के दूसरे मामलों में बरी कर दिया गया था।

कोली-पंढेर पर लगा था बच्चों के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप

जुलाई में, सुप्रीम कोर्ट ने 2006 के निठारी सीरियल किलिंग मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके घरेलू नौकर कोली को बरी किए जाने के खिलाफ सीबीआई, उत्तर प्रदेश सरकार और पीड़ितों के परिवारों की अपीलों को खारिज कर दिया था। इसने 16 अक्टूबर, 2023 के इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा था, जिसमें पंढेर और कोली को बरी कर दिया गया था। कोली और पंढेर दोनों पर 2005-06 में नोएडा के पड़ोस में ज्यादातर बच्चों के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप था।


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर, 2023 को निठारी हत्याकांड से जुड़े कुछ मामलों में पंढेर और कोली को बरी कर दिया था और सितंबर 2010 में निचली अदालत द्वारा दी गई मौत की सजा को पलट दिया था। इसने कोली को 12 मामलों में और पंढेर को 2 मामलों में बरी कर दिया था, जिनमें निचली अदालत ने उन्हें पहले हत्या का दोषी ठहराया था और मौत की सजा सुनाई थी।


सीबीआई ने कोली और पंढेर के खिलाफ लड़कियों के बलात्कार और हत्या के 16 मामले दर्ज किए थे, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। यह मामला दिसंबर 2006 में तब सामने आया, जब नोएडा के निठारी गांव में एक घर के पास नाले में कंकाल मिले थे। पंढेर उस घर का मालिक था और कोली उसका घरेलू नौकर था। कोली को सभी मामलों में हत्या, अपहरण, बलात्कार और सबूत नष्ट करने जैसे कई आरोपों में आरोपी बनाया गया था। हालांकि, पंढेर का नाम इनमें से छह मामलों में था। कोली को कई लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या करने का दोषी ठहराया गया था और 10 से ज्यादा मामलों में उसे मौत की सजा सुनाई गई थी।