सार
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जिस तरह चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर फैसला सुनाया गया ऐसा लगा मानों खुद भगवान कृष्ण फैसला सुना रहे हों।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में फैसला सुनाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस फैसले से काफी खुश हैं।
केजरीवाल ने बजट सत्र के दौरान दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण के दौरान इसे विस्तार से बयान किया। उन्होंने कहा, "हम कोर्ट को मंदिर मानते हैं। न्याय देना भगवान का काम है। जब कोई जज फैसला सुनाते हैं, तो इसे एक तरह से भगवान का काम माना जाता है। कल (मंगलवार) सुप्रीम कोर्ट में जो कुछ भी हुआ, ऐसा लग रहा था जैसे भगवान कृष्ण भी सुप्रीम कोर्ट में मौजूद थे। सीजेआई चंद्रचूड़ के रूप में भागवान कृष्ण फैसला सुना रहे थे।"
अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट को दिया धन्यवाद
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों को पलटने और आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चुनाव का विजेता घोषित करने का फैसला सुनाया था। इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं। कोर्ट ने इस मुश्किल समय में लोकतंत्र की रक्षा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतती नहीं, बल्कि चुनाव चुराती है।
भगवान ने बीजेपी को बेनकाब किया
केजरीवाल ने कहा, "भगवान ने बीजेपी को बेनकाब कर दिया। साबित कर दिया कि यह पार्टी जीतती नहीं बल्कि चुनाव चुराती है। देश ने वीडियो और सबूत देखे हैं कि कैसे पार्टी चुनाव चुराती है। चंडीगढ़ मेयर पद जैसे छोटे पैमाने के चुनाव के माध्यम से भगवान संदेश भेजने की कोशिश कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें- आप-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी कुलदीप कुमार चुने गए चंडीगढ़ के नए मेयर, सुप्रीम कोर्ट ने पिछला रिजल्ट किया कैंसिल
बता दें कि कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोटों की गिनती के मतपत्र और वीडियो पेश करने को कहा था। उनकी जांच करने पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फैसला किया कि रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह द्वारा अमान्य किए गए आठ मतपत्र वैध थे। इस प्रकार AAP उम्मीदवार को विजेता घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 8 अवैध मतों को वैध करके करायी जाएगी गिनती, बीजेपी को झटका