सार
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई तेजी से जांच कर रही है। सीबीआई टीम लगातार दूसरे दिन रविवार को भी सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंची। इसके साथ ही सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश को भी सीबीआई पूछताछ के लिए ले गई है।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई तेजी से जांच कर रही है। सीबीआई टीम लगातार दूसरे दिन रविवार को भी सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंची। यहां सीबीआई ने सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश से करीब 3 घंटे पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान 13-14 जून की घटना को लेकर तीनों ने अलग अलग बयान दिए।
सीबीआई के सवालों में उलझे सुशांत के तीनों करीबी
सूत्रों के मुताबिक, तीनों ने बेड और पंखे की ऊंचाई को लेकर अलग अलग बयान दिए। इसके अलावा लाश उतारने के सवाल पर नीरज का जवाब दोनों से अलग है। नीरज ने सीबीआई को बताया कि सुशांत को 13 जून को एक खास सिगरेट मिली थी। वहीं, रिया का करीबी दीपेश सीबीआई को गुमराह कर रहा है। इसके अलावा सिद्धार्थ और नीरज ने क्राइम सीन सीक्वेंस और 13-14 जून की घटना को लेकर अलग अलग जानकारी दी।
इससे पहले पिठानी और नीरज से सीबीआई ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सवाल-जवाब किए थे। सीबीआई की टीम वहीं रुकी हुई है। नीरज से लगातार तीसरे दिन और पिठानी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई।
रिया चक्रवर्ती से जल्द की जाएगी पूछताछ
सीबीआई की एक टीम रविवार को उस वाटरस्टोन रिसॉर्ट में भी गई, जहां सुशांत ने 2 महीने गुजारे थे। सीबीआई की टीम रिसॉर्ट में 2 घंटे रुकी। जांच एजेंसी ने रिसॉर्ट के स्टाफ से यह पता किया कि जब सुशांत वहां रुके थे, तो उनका व्यवहार कैसा था। सीबीआई जल्द रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी। एक न्यूज एजेंसी के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सुशांत, रिया और इस केस से जुड़े दूसरे लोगों की कॉल डिटेल खंगाली जाएंगी।
सीबीआई ने सुशांत की चीजों को लिया कब्जे में
सीबीआई ने सुशांत राजपूत के 3 मोबाइल, लैपटॉप, जिस मग में जूस पिया था उसे सुशांत ने मौत के समय जो कपड़े पहने थे, फंदे में इस्तेमाल हरे रंग का कपड़ा इन सबको अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा ऑटोप्सी और फॉरेंसिक रिपोर्ट, सुशांत की डायरी, 56 गवाहों के बयान की कॉपी इन सबको भी सीबीआई ने कब्जे में ले लिया है।
पहले लिए थे कुक के बयान
इससे पहले सीबीआई ने सुशांत के घर पर खाना बनाने वाले कुल नीरज सिंह से पूछताछ की। नीरज का बयान 40 पेजों में दर्ज किया गया। नीरज 9 बजे सीबीआई के गेस्ट हाउस में पहुंचा था। इस दौरान सीबीआई ने नीरज से ये सवाल पूछे थे-
आखिर 14 जून को सुशांत की मौत कैसे हुई ?
- मौत से पहले उनका बर्ताव कैसा था?
- क्या वे बदले हुए नजर आ रहे थे?
- क्या उन्होंने मौत से पहले नीरज से कुछ साझा किया था?
- रिया चक्रवर्ती को लेकर भी सवाल पूछे?
मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी ली जानकारी
सीबीआई ने मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी पूछताछ की। रिया चक्रवर्ती की कॉल हिस्ट्री से पता चला है कि सुशांत की मौत की जांच के दौरान रिया और अभिषेक त्रिमुखे से कई बार बात हुई। सीबीआई टीम ने इस केस से जुड़े बांद्रा पुलिस के अधिकारियों से भी बात की।