सार
अहमदाबाद में लोगों के बीच इन दिनों 24 कैरेट सोने से बनी मिठाई स्वर्ण मुद्रा लोकप्रिय हो रही है। एक किलो स्वर्ण मुद्रा मिठाई की कीमत 21,000 रुपए हैं।
अहमदाबाद। दिवाली में लोग एक दूसरे के घर जाते हैं और मिटाई गिफ्ट करते हैं। इसके चलते दिवाली आने से मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है। लोग अपने प्रियजनों के लिए मिठाई खरीद रहे हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक मिठाई लॉन्च की जा रही है। इस क्रम में अहमदाबाद की स्वर्ण मुद्रा मिठाई एक कदम आगे दिखाई देती है।
अहमदाबाद के लोगों के बीच स्वर्ण मुद्रा मिठाई प्रसिद्ध हो रही है। इसकी कीमत इतनी अधिक है कि एक किलो मिठाई के पैसे में महंगा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। 24 कैरेट गोल्ड से परत वाली इस मिठाई की कीमत प्रति किलोग्राम 21 हजार रुपए हैं। एक किलोग्राम में 15 मिठाई आते हैं। इस तरह एक स्वर्ण मुद्रा मिठाई 1400 रुपए की है।
आकर्षण का केंद्र है स्वर्ण मुद्रा मिठाई
आकर्षण का केंद्र बनी इस मिठाई को सोने के साथ ही बादाम, ब्लूबेरी, पिस्ता और क्रैनबेरी जैसी विभिन्न सामग्रियां से तैयार किया जाता है। इसे अहमदाबाद के ग्वालिया एसबीआर आउटलेट पर बेचा जा रहा है। रवीना तिलवानी ने कहा कि स्वर्ण मुद्रा मिठाई इस साल विशेष रूप से बनाई गई है। इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
यह भी पढ़ें- देशभर में सस्ते दामों पर 'भारत आटा' बेचेगी केंद्र सरकार, इस रेट पर मिलेगा सस्ता आटा
ऑर्डर पर बनाई जा रही स्वर्ण मुद्रा मिठाई
रवीना तिलवानी ने बताया कि स्वर्ण मुद्रा मिठाई ऑर्डर पर बनाई जा रही है। हम पहले ऑर्डर लेते हैं फिर मिठाई तैयार कर ग्राहक को देते हैं। स्वर्ण मुद्रा मिठाई के अलावा हम 350 रुपए से 15,000 रुपए किलोग्राम तक की मिठाई और सूखे मेवों के लिए ऑर्डर ले रहे हैं। कुछ लोग अपने ऑर्डर को कस्टमाइज भी कर रहे हैं। मिठाई खरीदने आने वाले लोगों का ध्यान स्वर्ण मुद्रा मिठाई आकर्षित कर रही है। लोग इसके बारे में पूछते हैं।"