एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने भाजपा छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं पर उस व्यक्ति का साथ देने का आरोप लगाया है जिसने उनकी संपत्ति हड़प ली है। 

चेन्नई। तमिलनाडु में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी के बड़े चेहरों में से एक एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने पार्टी छोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के सीनियर नेता उस व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं जिसने उनकी संपत्ति हड़प ली है।

गौतमी ने 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह पिछले 25 साल से भाजपा की सदस्य थीं। उन्होंने ईमानदारी से पार्टी के लिए काम किया। गौतमी ने दावा किया कि सी अलगप्पन नामक एक व्यक्ति ने 20 साल पहले उनसे दोस्ती की थी। गौतमी ने अलगप्पन को अपनी संपत्तियों को मैनेज करने का काम सौंपा था।

Scroll to load tweet…

गौतमी ने अलगप्पन को दिया था जमीन बेचने का काम

गौतमी ने कहा, "मैंने अलगप्पन को अपनी जमीन बेचने का काम सौंपा था। हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। वह मुझे और मेरी बेटी को अपने परिवार का हिस्सा बताता था। दूसरी ओर उसने मेरे साथ फ्रॉड किया।"

गौतमी ने बताया कि अलगप्पन के साथ उनकी कानूनी लड़ाई चल रही थी तब उन्हें यह एहसास हुआ कि पार्टी ने उनका समर्थन नहीं किया। पार्टी के कुछ सीनियर नेता अलगप्पन की मदद कर रहे थे। यह जानकर वह टूट गईं।

अलगप्पन को बचा रहे भाजपा नेता

गौतमी ने बताया कि अलगप्पन को भाजपा के कुछ नेता बचा रहे हैं। वह एफआईआर दर्ज होने के बाद पिछले 40 दिनों से फरार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीएम एमके स्टालिन, पुलिस विभाग और न्यायिक प्रणाली से उन्हें न्याय मिलेगा। गौतमी ने दावा किया कि उन्होंने बहुत दर्द और दुख के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।