सार

अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके के टॉप लीडर्स, मिनिस्टर्स और सीएम एमके स्टालिन व उनके परिवार ने बेहिसाब दौलत अर्जित की है।

Tamil Nadu BJP allegation on DMK: तमिलनाडु में डीएमके सरकार के खिलाफ बीजेपी ने व्यापक अभियान चलाने का ऐलान किया है। डीएमके के कथित भ्रष्टाचार और बेहिसाब संपत्तियों को लेकउ वह सीरीज भी रिलीज करेगी। डीएमके फाइल्स का पहला पार्ट जारी करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि सीरीज की पहली कड़ी में डीएमके की एक कंपनी में संपत्ति, नेताओं की हिस्सेदारी और संपत्तियों के मूल्यांकन का खुलासा किया जाएगा। अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके के टॉप लीडर्स, मिनिस्टर्स और सीएम एमके स्टालिन व उनके परिवार ने बेहिसाब दौलत अर्जित की है।

बीजेपी नेता बोले-डीएमके दुनिया के सबसे बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग कारोबार की हिस्सा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि अभी केवल डीएमके नेताओं, मंत्रियों और मुख्यमंत्री के परिजन की संपत्तियों का मूल्यांकन से ही यह स्पष्ट है कि दुनिया में सबसे बड़ा मनीलॉन्ड्रिंग यहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सबसे चिंताजनक सवाल यह है कि डीएमके दुनिया भर में सबसे बड़े मनी लॉन्ड्रिंग कारोबार का हिस्सा कैसे बन रही है।

डीएमके पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा-पदयात्रा करेंगे

अन्नामलाई ने कहा कि बीजेपी जून के पहले सप्ताह से डीएमके घोटालों का पर्दाफाश करने के लिए 'पदयात्रा' शुरू कर रही हैं। हमारी पार्टी के नेता पूरे तमिलनाडु में चलेंगे। केवल डीएमके घोटाले ही नहीं, बल्कि हम सभी दलों द्वारा घोटालों का विरोध करेंगे। मैं तमिलनाडु के लोगों के लिए सब कुछ खोल दूंगा। देखते हैं कि तमिलनाडु के लोग किसे वोट देने जा रहे हैं। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है और न सिर्फ एक पार्टी के खिलाफ हमारी लड़ाई। मैं यहीं नहीं रुकूंगा।'

यह भी पढ़ें:

विधायक बनने के लिए भाई-भाई में लड़ाई: पूर्व मुख्यमंत्री के दो बेटे आमने-सामने, एक को BJP ने तो दूसरे को कांग्रेस ने दिया टिकट