सार

तमिलनाडु में मिलावटी शराब से मौत के मामले में मृतकों की संख्या 34 पहुंच गई है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एमके स्टालिन ने मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।  

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से अब तक 34 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। कई अभी अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मामले की जांच पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी गोकुलदास की मौजूदगी वाला एक सदस्यीय आयोग करेगा। जांच की रिपोर्ट तीन महीने के अंदर सब्मिट की जाएगी। 

सीएम ने जताया मौत पर दुख
प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जहरीली शराब पीने से मौत की त्रासदी पर गहरा दुख जताया है। सीएम ने कहा है कि यह काफी दुखद है कि जहरीली शराब पीने के कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। भगवान पीड़ित परिवार को दुख सहने की ताकत दे। उन्होंने कहा कि कल्लाकुरिचि में नकली शराब बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

अफसरों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
कच्ची शराब बनाने वालों या उसका धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से अब बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा यदि अफसर की मिली भगत से प्रदेश में कच्ची शराब का कारोबार फलफूल रहा है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।