सार
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की वजहों का पता नहीं चल सका है। कई दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं।
Kanchipuram firecrackers factory:तमिलनाडु के एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। आग की वजह से विस्फोट में भारी क्षति का अनुमान है। पटाखा फैक्ट्री में आग से 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कम से कम 17 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की वजहों का पता नहीं चल सका है। कई दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं। पटाखा फैक्ट्री में आग की सूचना के बाद जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे। पटाखा फैक्ट्री, कांचीपुम में स्थित है।
फैक्ट्री में काम कर रहे थे 25 मजदूर
कांचीपुरम की जिला कलक्टर एम.आरती ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में जिस वक्त आग लगी, उस समय 25 मजदूर काम कर रहे थे। फैक्ट्री में आग लगने के बाद बारूद की वजह से जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग ढह गई। बचाव दल को मानिटर कर रहे डीजीपी आभास कुमार ने बताया कि फायर टीम और रेस्क्यू टीम मौके पर है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अंदर फंसे लोगों को भी निकाले जाने की कोशिश हो रही है।
यह भी पढ़े: