सार

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। पुलिस ने जहरीली शराब के सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

 

चेन्नई। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब (Tamil Nadu Poisonous Liquor) पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने जहरीली शराब के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। शराब पीने के बाद 100 से अधिक लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज करा रहे मरीजों की जान जा रही है, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ रहा है।

कल्लाकुरिची के कलेक्टर प्रशांत एम.एस. ने बताया है कि शुक्रवार शाम तक 29 पीड़ितों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए थे। उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शराब पीने वाले तीन लोग ठीक हुए हैं। दर्जनों अन्य की हालत अभी भी गंभीर है।

कलेक्टर का हुआ तबादला, कई पुलिस अधिकारी निलंबित

इस मामले की जांच के लिए रिटायर जज बी गोकुलदास की सदस्यता वाले एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है। आयोग ने जांच शुरू कर दी है। उन्हें तीन महीने में रिपोर्ट देना है। दूसरी ओर राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, कलेक्टर का तबादला किया गया है। मामले के प्रकाश में आने के बाद आपराधिक इतिहास वाले तीन कथित शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

विपक्ष ने की मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से इस्तीफा देने की मांग

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि सरकार शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों से बेहद सख्ती से निपटा जाएगा। दूसरी ओर विपक्ष की मांग है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दें।

यह भी पढ़ें- Explained: क्या है मेथनॉल, जिसने तमिलनाडु में ली 37 लोगों की जान, क्यों है इतना खतरनाक

AIADMK प्रमुख ई. पलानीस्वामी ने कहा है कि सीएम स्टालिन काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा है कि सरकार को तमिलनाडु में कम से कम एक हजार शराब की दुकानें बंद कर देनी चाहिए। बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का मामला सामने आया था। शुरू में 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर आई। 100 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती थे।