सार
उत्तराखण्ड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल के संस्थापक अध्यक्ष तरुण विजय ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चौना मीन को वीर जसवंत सिंह रावत मेडेलियन देकर सम्मानित किया।
देहरादून। उत्तराखण्ड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल के संस्थापक अध्यक्ष तरुण विजय ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चौना मीन को वीर जसवंत सिंह रावत मेडेलियन देकर सम्मानित किया। उन्होंने उत्तराखण्ड के नामसाई में आयोजित दुर्लभ अरुणाचल संस्कृति रक्षा युवा उत्सव में उन्हें यह सम्मान दिया।
चौना मीन को जसवंत गढ़ की शानदार देखभाल और उत्तराखंड के वीर बेटे की याद को सहेजने के लिए सम्मानित किया गया। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुट मीठी और अरुणाचल प्रदेश मूल संस्कृति रक्षा युवा महोत्सव के अध्यक्ष काटूंग वहगे को भी वीर जसवंत सिंह रावत मेडेलियन से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का कार्टून शेयर किया तो इस प्रोफेसर को जाना पड़ा जेल, 11 साल चली कानूनी लड़ाई के बाद हुए बरी
इस महोत्सव में तरुण विजय को उत्तर पूर्वांचल की संस्कृति की रक्षा और वहां के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के लिए दो दशक से चलाये जा रहे सेवा कार्य के लिए सम्मानित करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
यह भी पढ़ें- उड़ते विमान में पेशाब कांड के चलते लगा 30 लाख का जुर्माना, Air India ने कहा- अपनी खामियों को कर रहे दूर