सार

TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के लोगों के वादा किया है कि चुनाव के बाद उनकी सरकार बनती है तो कम कीमत में अच्छी शराब मिलेगी।

 

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के भी चुनाव हो रहे हैं। इस बीच TDP (तेलुगु देशम पार्टी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने वोटरों को लुभाने के लिए ऐसा चुनावी वादा किया है जो जाम छलकाने वालों का दिल जीत सकता है।

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम नायडू ने वादा किया है कि उनकी सरकार बनी तो कम कीमत में अच्छी शराब लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। शराब की कीमत में कमी लाई जाएगी। उन्होंने कुप्पम में रैली के दौरान यह वादा किया। वह कुप्पम से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

नायडू बोले- शराब की कीमत होगी कम

नायडू ने कहा, "मैं आपसे कहता हूं 40 दिन बाद (TDP की सरकार बनी तो) हम कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता वाली शराब उपलब्ध कराएंगे। हम शराब की कीमत कम करेंगे।" उन्होंने आंध्र प्रदेश में शराब बंद करने के अपने 2019 के चुनावी वादे से पीछे हटने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और उनकी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला।

कुप्पम में सभा को संबोधित करते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यह "हमारे छोटे भाइयों" की मांग है कि शराब की कीमतें कम की जाएं। उन्होंने कहा, "शराब समेत कभी सामान की कीमत बहुत अधिक बढ़ गई है। कीमतें आसमान छू रही हैं। जब मैं शराब का जिक्र करता हूं तो हमारे छोटे भाई खुश हो जाते हैं। वे चाहते हैं कि शराब की कीमतें कम की जाएं। जगन मोहन रेड्डी ने शराब की कीमत 60-200 रुपए तक बढ़ाई है।"

सरकार ने शराब से कमाए है 24 हजार करोड़ रुपए

आंध्र प्रदेश के YSR कांग्रेस पार्टी की सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में शराब से 24 हजार करोड़ रुपए जुटाए हैं। 2019-20 में शराब से राज्य सरकार को 17 हजार करोड़ रुपए आमदनी हुई थी। आंध्र प्रदेश में शराब सरकारी दुकानों के माध्यम से बेची जाती है।

यह भी पढ़ें- जानें क्यों कंगना रनौत को कहना पड़ा नहीं खाती बीफ, काम नहीं करेगी ऐसी घटिया टेक्निक

कई मौकों पर चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया है कि YSR कांग्रेस पार्टी की सरकार खराब गुणवत्ता की शराब की सप्लाई कर रही है। दूसरी ओर शराब की कीमत भी बढ़ा रही है। इससे सरकार हजारों करोड़ का मुनाफा कमा रही है। एक्टर पवन कल्याण की पार्टी JSP (Jana Sena Party) NDA में TDP की सहयोगी है। कल्याण ने कहा है कि YSR कांग्रेस पार्टी द्वारा सप्लाई किए जा रहे शराब को पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस गरीबों को भूखा मार देगी, लेकिन आतंकियों को...', राजस्थान में बरसे CM योगी आदित्यनाथ