06:14 PM (IST) Nov 30
तेलंगाना में 64 प्रतिशत हुई वोटिंग

तेलंगाना राज्य में चुनाव संपन्न हो गया है और रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार के चुनाव में राज्य में करीब 64 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सत्तारूढ़ दल की के कविता ने कहा कि राज्य में फिर से चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री बनने जा रहा हैं। हालांकि अंतिम नतीजे 3 दिसंबर को शो किए जाएंगे।

05:29 PM (IST) Nov 30
तेलंगाना में वोटिंग का लास्ट टाइम नजदीक

तेलंगाना विधानसभा के लिए जारी वोटिंग अब कुछ ही मिनटों के बाद खत्म हो जाएगी। तेलंगाना की 119 विधानसभी सीटों पर अब लास्ट घंटे का मतदान चल रहा है। शाम पांच बजे तक जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो राज्य में करीब 52 प्रतिशत वोटिंग हुई है। कुछ विधानसभा सीटों पर 60 फीसदी भी मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें

छग चुनाव एग्जिट पोल 2018: क्या रहा पिछले सर्वे का नतीजा, रिजल्ट-अनुमानों के बीच कितनी दूरी

 

 

05:00 PM (IST) Nov 30
अकबरूद्दीन ओवैसी ने डाला वोट

एआईएमआईएम नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपना वोट डाला है।

यह भी पढ़ें

छग चुनाव एग्जिट पोल 2018: क्या रहा पिछले सर्वे का नतीजा, रिजल्ट-अनुमानों के बीच कितनी दूरी

 

04:30 PM (IST) Nov 30
एक्टर रामचरन तेजा ने डाला वोट

साउथ के सुपर स्टार एक्टर रामचरन तेजा ने जुबिली हिल्स में अपना वोट दिया। इस दौरान काफी संख्या में प्रशंसक मौजूद रहे। तेलंगाना में शाम को 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव एग्जिट पोल: 2018 में क्या बता रहे थे आंकड़े, कैसे और किसकी बन गई सरकार

 

03:45 PM (IST) Nov 30
दोपहर 3 बजे तक 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

चुनाव आयोग ने अपडेट किया है कि तेलंगाना में दोपहर 3 बजे तक 51.89 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सुबह धीमी शुरूआत होने के बाद वोटिंग का प्रतिशत तेजी से बढ़ा है।

 

03:42 PM (IST) Nov 30
एक्टर महेश बाबू ने किया मतदान

साउथ के सुपर स्टार एक्टर महेश बाबू ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में वोट डाला है। वे हैदराबाद के जुबिली हिल्स में बने पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे, जहां फैंस का भी जमावड़ा देखा गया।

03:21 PM (IST) Nov 30
तेलुगू एक्टर राजशेखर ने डाला वोट

फेमस तेलुगू एक्टर राजशेखर ने हैदराबाद के जुबिली हिल्स पब्लिक स्कूल में अपना वोट डाला है। वोटिंग के दौरान कई सारे फैंस भी मौजूद रहे।

03:06 PM (IST) Nov 30
एक्टर विजय देवरकोंडा ने युवाओं से की मतदान की अपील

एक्टर विजय देवरकोंडा ने हैदराबाद के जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि मतदान प्रतिशत थोड़ा कम है। मैं युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वोट करने आएं। अपने परिवार के साथ आएं और वोट करें।"

 

02:51 PM (IST) Nov 30
दोपहर 1 बजे तक 36.68 फीसदी मतदान

तेलंगाना में दोपहर 1 बजे तक 36.68 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद जी किशन रेड्डी ने चुनाव आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बीआरएस उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा कदाचार करने की शिकायत की है।

 

01:44 PM (IST) Nov 30
सीएम केसी राव ने किया मतदान

तेलंगाना के सीएम केसी राव ने मेडक जिले के सिद्दीपेट के चिंतामडका में वोट डाला। एक्टर विजय देवरकोंडा ने हैदराबाद के जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल स्थित पोलिंग बूथ में मतदान किया। हैदराबाद के फिल्म नगर सांस्कृतिक केंद्र मतदान केंद्र में तेलुगु एक्टर जगपति बाबू ने वोट डाला। एक्टर मनोज मांचू ने हैदराबाद में अपना वोट डाला।

 

12:09 PM (IST) Nov 30
सुबह 11 बजे तक 20.64 फीसदी मतदान

तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 20.64 फीसदी मतदान हुआ है। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हैदराबाद में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "मैंने 1983 से हमेशा मतदान किया है। हमारे लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए मतदान बहुत महत्वपूर्ण है।"

 

10:13 AM (IST) Nov 30
सुबह 9 बजे तक 8.52 फीसदी मतदान

तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 8.52 फीसदी मतदान हुआ है। तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने दावा किया है कि कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

 

10:07 AM (IST) Nov 30
जनगांव में कांग्रेस-BRS के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

तेलंगाना के जनगांव में पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस और बीआरएस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। पुलिस के सामने दोनों पार्टी के लोग आपस में भिड़ गए। उनके बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

 

08:11 AM (IST) Nov 30
परिवार के साथ मतदान करने आए जूनियर एनटीआर

एक्टर जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ मतदान करने हैदराबाद के पी ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पहुंचे। वह कतार में खड़े रहे और अपनी बारी आने का इंतजार किया।

08:08 AM (IST) Nov 30
एक्टर अल्लू अर्जुन ने डाला वोट

एक्टर अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। वह वोट डालने के लिए कतार में खड़े रहे। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों से बातचीत की।

 

07:15 AM (IST) Nov 30
पीएम मोदी ने तेलंगाना के लोगों से की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।"

 

 

07:05 AM (IST) Nov 30
सुबह सात बजे से मतदान शुरू

सुबह सात बजे से तेलंगाना में मतदान शुरू हो गया है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतारें लग रहीं हैं। शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

06:40 AM (IST) Nov 30
BRS ने सभी 119 सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार

BRS लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता बनाए रखने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस ने सत्ता छीनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। इस बीच भाजपा ने भी सत्ता तक पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। BRS ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, बीजेपी ने जन सेना के साथ गठबंधन किया है। भाजपा ने 111 और जन सेना ने 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस ने अपने सहयोगी CPI(M) को एक सीट दिया है। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने हैदराबाद के 9 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।

06:35 AM (IST) Nov 30
तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच है मुकाबला

आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद तेलंगाना में हो रहा विधानसभा का यह तीसरा चुनाव है। तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ है। यहां मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच चुनावी जंग हुई है।

 

Read more Articles on