सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana assembly elections) के लिए प्रचार से पहले तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा की।

 

तिरुमाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव (Telangana assembly elections 2023) के लिए प्रचार कर रहे हैं। सोमवार सुबह उन्होंने तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा की।

पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर की और कहा, " श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।"

मंदिर में पूजा के लिए पीएम खास वस्त्र में आए थे। उन्होंने माथे पर तिलक लगाया था। उनके आगमन को देखते हुए मंदिर में खास इंतजाम किए गए थे। पंडितों ने पूरे विधि-विधान से पीएम मोदी से पूजा कराया।

नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम

  • दोपहर 12:45-महबुबाबाद, तेलंगाना में रैली
  • दोपहर 2:45- करीमनगर, तेलंगाना में रैली
  • शाम 5:00- हैदराबाद में रोड शो
  • शाम 7:30-अमीरपेट गुरुद्वारा में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे
  • रात 8:00- हैदराबाद में कोटी दीपोत्सवम् में शामिल होंगे

यह भी पढ़ें- Video: PM मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान, बोले- स्वदेशी क्षमताओं ने मेरे विश्वास को बढ़ाया

30 नवंबर को होगा मतदान

गौरतलब है कि तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। 30 नवंबर को मतदान होगा। यहां बहुमत का आंकड़ा 60 है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी और इसी दिन रिजल्ट आएगा। यहां बीआरएस, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।

यह भी पढ़ें- चुप हो जाओ...सुनना हो तो सुनो नहीं तो जाओ, जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सरेआम भड़क गए Watch Video