सार

तेलंगाना (Telangana Elections 2023) के सीएम केसीआर ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आती है तो 400 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। गरीबों को पांच लाख का बीमा मिलेगा। पेशन के पैसे भी बढ़ाए जाएंगे।

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 (Telangana Elections 2023) के लिए सत्ताधारी पार्टी BRS ने वादों की झड़ी लगा दी है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि चुनाव में जीतने के बाद उनकी सरकार सभी वादों को पूरे करेगी। सरकार बनने के छह से सात महीने में सभी वादे पूरे कर दिए जाएंगे।

BRS ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि उनकी सरकार फिर से बनती है तो घरेलु गैस सिलेंडर 400 रुपए में मिलेगा। सीएम केसीआर ने कहा कि तेलंगाना के 93 लाख बीपीएल परिवार को पांच लाख रुपए तक का जीवन बीमा मिलेगा। इसपर होने वाला खर्च सरकार देगी।

5000 रुपए मिलेगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन 

केसीआर ने कहा कि वर्तमान में गरीबों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में 2016 रुपए प्रति माह मिलते हैं। सरकार बनने पर इसे पांच साल में धीरे-धीरे बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया जाएगा। पहले साल में पेशन को 2016 से बढ़ाकर 3016 रुपए किया जाएगा। इसके बाद अगल चार साल में पेशन में वृद्धि की जाएगी और इसे पांच हजार रुपए तक पहुंचाया जाएगा।

दिव्यांगों को मिलेगा 6016 रुपए पेंशन

दिव्यांग लोगों को अभी 4016 रुपए प्रति माह पेंशन मिलता है। बीआरएस ने वादा किया है कि उनकी सरकार बनने पर पेंशन को पांच साल में बढ़ाकर 6016 रुपए किए जाएगा। 'रायथु बंधु' योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 10,000 रुपए प्रति वर्ष मिलते हैं। इसे अगले पांच वर्षों में धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपए प्रति वर्ष कर दिया जाएगा।

400 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

बीआरएस ने घोषणा पत्र में कहा है कि वह फिर से सत्ता में आती है तो पात्र लाभार्थी को 400 रुपए में घरेलु गैस सिलेंडर मिलेगा। बचा हुआ पैसा राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। आरोग्य श्री स्वास्थ्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को 15 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। यह अभी पांच लाख रुपए है।