सार

उरी सेक्टर में घुसपैठ कर रहे दो आतंवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

 

Terrorists killed during infiltration: जम्मू-कश्मीर के उरी में सुरक्षा बलों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिशें नाकाम कर दी है। उरी सेक्टर में घुसपैठ कर रहे दो आतंवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।

बीते हफ्ते भी संयुक्त अभियान चलाकर ऑपरेशन

पिछले हफ्ते 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के पुलावामा के परिगाम इलाके में मुठभेड़ हुई थी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाया था। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस और सेना ने परिगाम इलाके में आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना के बाद घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरूआत में थोड़ी देर गोलीबारी हुई लेकिन घेराबंदी कड़ी कर दी गई। इसके बाद सिक्योरिटी फोर्सेस ने सर्च को तेज कर दिया।

पुलवामा में एक आतंकी मारा गया

पुलवामा में हुए एनकाउंटर से दो दिन पहले कश्मीर के शोपियां में काफी बड़ा एनकाउंटर हुआ। इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। उधर, दक्षिण कश्मीर जिले के कथोहलान इलाके में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का आतंकवादी मारा गया।

कुपवाड़ा में मारे गए पांच आतंकवादी

26 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच आतंकवादी मारे गए और 22 अक्टूबर को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घुसपैठ की असफल कोशिश में दो आतंकवादी मारे गए।

यह भी पढ़ें:

बिरसा मुंडा जयंती से लौटते समय पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, काफिला के सामने अचानक आई महिला See Video