सार

जी20 की महत्वपूर्ण बैठक कश्मीर में होनी है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया का ध्यान इस तरफ गया है। अरब के इंफ्लूएंशर अमजद ताहा ने भी कश्मीर का दौरा किया और भारत की तारीफ की है।

Amjad Taha In Kashmir. अरब के इंफ्लूएंशर अमजद ताहा ने कश्मीर को धरती का स्वर्ग बताते हुए भारत की तारीफ की है। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश की सुंदरता को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जी20 के पर्यटन मंत्रियों-अधिकारियों की बैठक कश्मीर में होगी।

अमजद ताहा ने क्या ट्वीट किया

अरब के इंफ्लूएंशर अमजद ताहा ने ट्वीट किया कि कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। उन्होंने कहा कि यही वजह जगह है जिससे धरती बची हुई है और क्लाइमेट चेंज का भी जवाब कश्मीर ही है। ताहा ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह न तो स्विट्जरलैंड है और न ही ऑस्ट्रेलिया है। यह कश्मीर है, जहां पर जी20 समिट होना है। मैं देख रहा हूं कि मुस्लिम, हिंदू, सिख और क्रिस्चियन सभी यहां मिलजुलकर रहते हैं और अपनी विविधता बनाए हुए हैं। ताहा ने लिखा कि भले ही यहां स्थिरता है, हिंसा है लेकिन यहां की सुंदरता हमेशा लोगों को आकर्षित करती है। ताहा ने अमिर खुशरो की वह पंक्तियां भी लिखीं कि- अगर फिरदौर बार रू-ए-जमीं अस्त, हमीं अस्तो, हमीं अस्तो हमी अस्त।

 

 

22-24 मई को होगी जी-20 की बैठक

कश्मीर में 22 से 24 मई के बीच जी-20 की बैठक होनी है। यह मीटिंग जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की होगी, जिसका आयोजन श्रीनगर में किया जाना है। कश्मीर की सुंदरता की वजह से टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग होगी ताकि दुनिया को कश्मीर की खूबसूरती का पता चले। इससे यहां की अर्थव्यवस्था, पर्यटन में सुधार होना है। हालांकि चीन ने कश्मीर को विवादित क्षेत्र बताते हुए जी20 बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें

PM Modi की विदेश यात्रा: बाइडेन और अल्बनीज की अनोखी शिकायत? जानें कैसे भारतीय संस्कृति को पहचान दिला रहे पीएम मोदी