सार

भारतीय रेलवे ने ट्रेन में गंदगी फैलाने वालों पर 100 से 500 रुपए का जुर्माना लगाने का प्लान बनाया है। टीटीई गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाएंगे। इसके साथ ही ऐसे यात्रियों को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत भी होना पड़ेगा।

नई दिल्ली। रेल यात्रा के दौरान हम अक्सर गंदगी की समस्या से परेशान होते हैं। साफ-सफाई और धुलाई के बाद ट्रेन यात्रियों को लेकर सफर पर निकलती है। शुरुआत के कुछ देर बाद तक तो बोगियों में सफाई दिखती है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता है हर तरफ गंदगी का अंबार लगना शुरू हो जाता है। इनमें सबसे बड़ी भागीदारी ऐसे लोगों की होती है जो मूंगफली के छिलके, चॉकलेट के रैपर, खाने के प्लेट, चाय के खाली कप और अन्य कचरा डस्टबिन में फेंकने की जगह सीट के नीचे खिसका देते हैं।

ट्रेन में गंदगी फैलाने वाले ऐसे यात्रियों को सुधारने के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष योजना बनाई है। इसके तहत गंदगी फैलाने पर 100 से 500 रुपए तक जुर्माना वसूल किया जाएगा। यात्री की सार्वजनिक रूप से बेइज्जती ऊपर से होगी। रेलवे ने टीटीई को इसकी जिम्मेदारी दी है कि वे टिकट चेक करने के साथ ही ट्रेन में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। 

जागरुकता के लिए होगा अनाउंसमेंट
ट्रेन में सफाई रखने के लिए रेलवे द्वारा जुर्माना लगाने के साथ जागरुकता के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से प्लेटफॉर्म और ट्रेन में सफाई रखने की अपील संबंधी अनाउंसमेंट लगातार किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वच्छता के लिए अन्य माध्यमों से भी प्रचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लेस्बियन रिश्ते के चलते 2 महिलाओं पर मर्दों ने ढाया कहर, बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली लोहे की छड़ें

गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में ट्रेन में गंदगी की परेशानी बढ़ जाती है। सफर के दौरान वक्त काटने के लिए लोग मूंगफली खाना पसंद करते हैं। बहुत से यात्री मूंगफली का छिलका डस्टबिन में डालते हैं, लेकिन बहुत से यात्री ऐसा नहीं करते। वे मूंगफली खा लेते हैं और छिलके को सीट के नीचे फेंक देते हैं। इससे दूसरे यात्रियों को काफी परेशानी होती है।  

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: एंबुलेंस को देख रुका PM Modi का काफिला, सामने आया Video