सार
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। बम की सूचना से यात्रियों और स्टाफ में भी दहशत फैल गई है।
बेंगलुरू। बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को बम की सूचना से अफरातफरी मच गई है। एयरपोर्ट पर अल्फा 3 बिल्डिंग के बाथरूम के शीशे पर लिखी धमकी में 25 मिनट के भीतर हवाई अड्डा प्रबंधन और कर्मचारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूरा स्टाफ यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में जुटा है।
25 मिनट में धमाके की चेतावनी
केम्पेगौड़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूरा स्टाफ तब दहशत में आ गया जब एयरपोर्ट की अल्फा 3 की बिल्डिंग नंबर 3 में बाथरूम के शीशे पर यह लिखा मिला कि 25 मिनट के भीतर पूरे एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद स्टाफ हरकत में आया और सतर्कता उपाय शुरू कर दिए।
एयरपोर्ट पर बम की सूचना सुरक्षा बलों को दी
एयरपोर्ट की अल्फा 3 बिल्डिंग के बाथरूम के शीशे पर सबसे पहले एक कर्मचारी को यह धमकी पर पत्र दिखा। इसे लेकर वह तुरंत सुरक्षा बलों के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया। जानकारी पर एयरपोर्ट स्टाफ भी एलर्ट हो गया। इस दौरान जानकारी पर तुरंत ही सीआईएसएफ के जवानों की टीम भी डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची और पूरे एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह
सीआईएसएफ और डॉग स्कवायड की टीम काफी देर तक एय़रपोर्ट पर बम की तलाश करती रही लेकिन कुछ नहीं मिला। ऐसा में टीम को समझ आ गया कि किसी अराजक तत्व ने बम की अफवाह फैलाकर यात्रियों और स्टाफ में दहशत फैलाने की कोशिश की थी।
वहीं फर्जी धमकी भरे संदेश को लेकर कहा जा रहा है कि यह किसी एय़रपोर्ट स्टाफ की भी हरकत हो सकती है। मामले की औपचारिक शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी गई है।